Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fountains Row: शिवलिंग जैसी कलाकृतियों के मामले ने पकड़ा तूल, LG बोले- फव्वारे का विरोध बचकाना व्यवहार

    By V K ShuklaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:55 PM (IST)

    Delhi Fountains Row अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास शिवलिंग जैसा फव्वारा लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को भी विवाद जारी रहा।आप विधायकों ने दावा किया कि शुक्रवार शाम को उन्होंने दिल्ली के दोनों विशेष पुलिस आयुक्त से मिलकर शिवलिंग का अपमान का आरोप लगाते हुए एलजी वी के सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एलजी वी के सक्सेना ने फव्वारे के विरोध को बचकाना व्यवहार बताया।

    Hero Image
    अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास शिवलिंग जैसा फव्वारा लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को भी विवाद जारी रहा।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi Fountains Row: अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास शिवलिंग जैसा फव्वारा लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को भी विवाद जारी रहा। आप विधायकों ने दावा किया कि शुक्रवार शाम को उन्होंने दिल्ली के दोनों विशेष पुलिस आयुक्त से मिलकर शिवलिंग का अपमान का आरोप लगाते हुए एलजी वी के सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर एलजी वी के सक्सेना ने फव्वारे के विरोध को बचकाना व्यवहार बताया। सक्सेना ने कहा ''सबसे पहले वे शिवलिंग नहीं हैं। वे कलाकृतियां हैं। इस देश के कण-कण में भगवान हैं। लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं और पेड़ों की पूजा करते हैं।आप सब कुछ देख सकते हैं। जैसा आप चाहते हैं।''

    हिंदुओं की आस्ता आहत- दुर्गेश पाठक

    AA विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, ''सुंदरीकरण के नाम पर शिवलिंग जैसा फव्वारा बनाकर भाजपा ने हिंदुओं की आस्था को आहत किया है। जब लोगों ने इसे वहां से हटाने और उसपर डाला जा रहा सीवर का पानी बंद करने की मांग की तो एलजी वी के सक्सेना ने हिंदुओं का मजाक उड़ाया। एलजी ने कहा कि आपके लिए वह शिवलिंग होगी लेकिन हमारे लिए वह सिर्फ एक पत्थर है।''

    उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कर दी है। साथ ही एलजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि वह इस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ हमारे संविधान में जेल का प्रविधान है इसलिए जरूरत पड़ने पर हम एलजी के खिलाफ मुकदमा भी करा सकते हैं।

    रिपोर्ट इनपुट - वीके शुक्ला