Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit in Delhi: आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार दिल्ली पुलिस, टाइट सिक्योरिटी के लिए ये है प्लान

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:03 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस जी-20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit in Delhi ) के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली पुलिस के सुरक्षात्मक सुरक्षा प्रभाग के विशेष आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( एनएसजी ) समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सहायता कर रही है।

    Hero Image
    नई दिल्ली- जी-20 शिखर सम्मेलन की रिहर्सल के चलते कड़ी निगरानी करते आइटीबीपी के जवान। फोटो- ध्रुव कुमार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit in Delhi: दिल्ली पुलिस जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। एयरपोर्ट की सुरक्षा से लेकर आयोजन स्थलों और विदेशी प्रतिनिधियों के ठहरने वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती, आतंकवाद विरोधी उपायों समेत विभिन्न सुरक्षा के आयामों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के सुरक्षात्मक सुरक्षा प्रभाग के विशेष आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सहायता कर रही है।

    जी-20 आयोजन के दौरान सुरक्षा के कई आयामों पर काम किया गया है। इसमें एयरपोर्ट की सुरक्षा, कारकेड प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल, आतंकवाद विरोधी उपाय, सामान्य अलर्ट का रखरखाव समेत सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखकर व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है।

    आम जनता को न हों कोई असुविधा

    विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखा गया है कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था विशेष पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी कमांडर के रूप में काम करेंगे।

    डीसीपी रैंक के अधिकारी जोनल कमांडर के रूप में काम करेंगे, उन्हें संयुक्त आयुक्त-रैंक के अधिकारियों और अतिरिक्त डीसीपी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

    डीसीपी रैंक के अधिकारी उन होटलों के कैंप कमांडर के रूप में भी काम करेंगे जहां प्रतिनिधि ठहरेंगे। विशेष पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारियों के अधीन होटलों के समूह होंगे।

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि आयोजन के दौरान कोई घुसपैठ, आतंकवादी गतिविधी या तोड़फोड़ न हो। जी-20 आयोजन देश में पहली बार हो रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त जनशक्ति नहीं है, ऐसे में एनएसजी और सीएपीएफ द्वारा जवानों, गाड़ियों और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान किए गए हैं।

    दिल्ली पुलिस के जवानों को आयाेजन के दौरान भूमिका आधारित सूक्ष्म कार्यात्मक प्रशिक्षण दिया गया है। उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के साथ ही कारकेड रिहर्सल, बिंदु-वार ब्रीफिंग दी गई है। आयोजन के दौरान दिल्ली पुलिस के आधे से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें जिले और थाने में तैनात जवान भी शामिल किए गए हैं।

    आतंकी खतरे का कोई इनपुट नहीं

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक आतंकी खतरे आदि को लेकर कोई विशेष इनपुट नहीं है, लेकिन दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार है।

    आयोजन के दौरान दिल्ली हाई अर्लट पर रहेगी। ऐसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने या प्रदान करने की जिम्मेदारी मेजबान देश की होती है। विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के साथ केंद्रीय ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच विभिन्न बैठकें हुई है, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है।

    विशेष वर्दी में तैनात होंगे जवान

    आयोजन के दौरान तैनात जवानों की वर्दी एक सामान होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि तैनात सभी जवान एक समान दिखें, उनके लिए एक विशेष वर्दी एक ही रंग की तैयार की जाएगी।

    रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा