Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit in Delhi: सड़क किनारे लगे शिवलिंग जैसे फव्वारे पर मचा सियासी घमासान, AAP-BJP आमने-सामने

    By Santosh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 10:35 PM (IST)

    G20 Summit in Delhi जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है। इसका श्रेय लेने के होड़ में जुटी भाजपा व आम आदमी पार्टी अब धौलाकुआं में लगे शिवलिंग के आकार के फव्वारे को लेकर एक-दूसरे को घेरने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और भाजपा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    दिल्ली कैंट में सड़क किनारे लगाए गए शिवलिंग दिखने वाले फव्वारे। जागरण

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। G20 Summit in Delhi: जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है। इसका श्रेय लेने के होड़ में जुटी भाजपा व आम आदमी पार्टी अब धौलाकुआं में लगे शिवलिंग के आकार के फव्वारे को लेकर एक-दूसरे को घेरने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और भाजपा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। हिंदुवादी संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि विवाद करने वालों को वह रोक नहीं सकते हैं। उनकी कोशिश दिल्ली को सुंदर बनाने की है ताकि यहां आने वाले विदेशी मेहमान यह समझ सकें कि हिंदुस्तान मजबूत और सुंदर है।

    मामले ने ऐसे पकड़ा तूल

    दिल्ली की सड़कों के किनारे जगह-जगह फव्वारे, मूर्ति व अन्य कलाकृति बनाई जा रही है। धौलाकुआं के पास शिवलिंग के आकार के 12 फव्वारे लगाए गए हैं। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिंदुवादी संगठनों ने विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है।

    आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान हो रहा है। भाजपा इसकी सराहना कर रही है। भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह स्थान केंद्र सरकार के अधीन वाले एनडीएमसी क्षेत्र में है।

    फव्वारे का रूप होने के कारण शिवलिंग के ऊपर गंदा पानी गिर रहा है। उपराज्यपाल की फव्वारे की तरफ उंगली दिखाते हुए तस्वीर है। इससे प्रतीत होता है कि वह काम का जायज़ा ले रहे हैं। यह भगवान शंकर के भक्तों की आस्था से खिलवाड़ है। उपराज्यपाल को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।

    VHP ने क्या बोला?

    विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सड़क किनारे शिवलिंग लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आस्था के विरूद्ध कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने शिवलिंग की प्रतिकृति को तत्काल हटाने की मांग की है। हिंदू महासभा के एक गुट के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने इस मामले में उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र सरकार से उन्हें हटाने की मांग की है। हिंदू सेना ने भी कड़ी आपत्ति जताई है

    दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता यह दावा कर रहे हैं कि राजधानी में चल रहे सुंदरीकरण का काम उनकी सरकार करा रही है। अब शिवलिंग के आकार के फव्वारे पर विवाद होने लगा तो उसकी जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस तरह के फव्वारे लगाए गए हैं और यह विभाग दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है।

    रिपोर्ट इनपुट- संतोष कुमार सिंह