Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली में मिला राजस्थान से किडनैप 3 सगे भाइयों में 2 का शव, तीसरे ने जंगल से भागकर बचाई जान

    By Arvind Kuma DwivediEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 01:15 PM (IST)

    दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास जंगल में मंगलवार को दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे राजस्थान के रहने वाले हैं। 15 अक्टूबर को राजस्थान से तीन सगे भाइयों का किडनैप हुआ था।

    Hero Image
    दिल्ली में मिला राजस्थान से किडनैप 3 सगे भाइयों में 2 का शव, तीसरे ने जंगल से भागकर बचाई जान

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास राजस्थान से अगवा किए गए तीन सगे भाइयों में से दो का शव मिला है। दोनों बच्चों की उम्र 11 साल, आठ साल है। इसमें सबसे छोटा बच्चा शिवा (छह साल) जिंदा बच गया है। दोनों आरोपितों ने सबसे पहले शिवा को गर्दन मरोड़कर मारा था। हालांकि, बच्चे की मौत नहीं हुई थी। बाद में होश में आने के बाद वह जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि 15 अक्टूबर को पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शिवा को लावारिस रोते हुए देखा तो थाने ले गए। वह अपना नाम पता नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे लाजपत नगर स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पहुंचा दिया। अब स्थानीय पुलिस ने बच्चे का फ़ोटो मिलान किया तो पता चला कि यह राजस्थान से अगवा हुए तीन भाइयों में से एक बच्चा है।

    राजस्थान में सगे भाइयों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पास घने जंगल में पुलिस को राजस्थान से किडनैप बच्चों के शव बरामद हुए हैं। राजस्थान के भिवाड़ी से करीब एक महीने पहले 15 अक्टूबर को तीनों बच्चों को किडनैप किया गया था। इस मामले को लेकर थाना भिवाड़ी फेस- 3 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

    मर्डर करने के बाद मांगी फिरौती

    हालांकि, पकड़े गए आरोपित ने बताया था कि उसने तीनों बच्चों को मार दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने तीनों बच्चों को किडनैप करते ही मर्डर कर दिया। फिर 2 दिन बाद बच्चों के परिजनों को 8 लाख रूपए फिरौती के लिए कॉल किया और पकड़े गए।

    Kala Jatheri: कभी मोस्ट वांटेड काला जठेड़ी पर था 7 लाख का इनाम, अब चुन-चुन कर काली कमाई ढहा रही हरियाणा सरकार

    Cough Syrup Death: गांबिया में दवा पीने से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ा, निर्माता कंपनी ने वापस मंगवाए स्टाक