Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kala Jatheri: कभी मोस्ट वांटेड काला जठेड़ी पर था 7 लाख का इनाम, अब चुन-चुन कर काली कमाई ढहा रही हरियाणा सरकार

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 01:44 PM (IST)

    दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की काली कमाई पर राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लारेंस बिस्नोई का दाया हाथ माना जाने वाला काला जठेड़ी के सोनीपत स्थित घर को जमींदोज करने के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है।

    Hero Image
    कभी मोस्ट वांटेड काला जठेड़ी पर था 7 लाख का इनाम, अब चुन-चुन कर काली कमाई ढाह रही हरियाणा सरकार

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की काली कमाई पर राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लारेंस बिस्नोई का दाया हाथ माना जाने वाला काला जठेड़ी उर्फ संदीप के सोनीपत में अवैध निर्माण को जमींदोज करने के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है। पिछले महीने ही एनआइए की टीम ने काला जठेड़ी की प्रेमिका को इसी घर से गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कब्जे पर बनाया शापिंग कांप्लेक्स

    कुख्यात काला जठेड़ी उर्फ संदीप के अवैध कब्जा पर अपराध की कमाई से बनाए गए शापिंग कांप्लेक्स को पुलिस-प्रशासन ने धरासाई कर दिया। भारी पुलिस बल के साथ अफसरों की टीम दोपहर में जठेड़ी गांव में पहुंची और बुल्डोजर से निर्माण गिरा दिया। अभियान में काल जठेड़ी द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर बनाई गई आठ दुकान और एक आरओ प्लांट को गिरा दिया गया। यह निर्माण जठेड़ी में औद्योगिक क्षेत्र में बीसवां मील रोड पर किया हुआ था। एसडीएम ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, डीटीपी और पुलिस डीएसपी की अगुआई में यह कार्रवाई हुई।

    फिलहाल जेल में बंद है शातिर बदमाश

    लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। कुख्यात गैंगस्टर ने यह दुकान पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से खड़ी की थी। कोई भी उसका विरोध नहीं कर पाया था। प्रशासन की ओर से पिछले दिनों उसे नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटवाया गया। काला जठेड़ी की गिनती फिलहाल गिने चुने कुख्यात बदमाशों में होती है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में काला जठेड़ी का आपराधिक रिकार्ड है। पिछले साल इसकी गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली थी। 

    दिल्ली पुलिस ने लगाया हुआ है मकोका 

    कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त रहने का लंबा रिकार्ड है। इसकी गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर शामिल हैं। काला जठेड़ी के काले कारमानों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उस पर मकोका लगा रखा था।

    रेसलर सुशील कुमार और काला जठेड़ी का कनेक्शन

    आपको बताएं कि ये वही अपराधी है, जिससे रेसलर सुशील कुमार ने खुद की जान को खतरा बताया था।पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपित हैं। रेसलर से गैंगस्टर बन गए सुशील कुमार और काला जठेड़ी कभी साथ साथ काम करते थे। फिर दोनों में दुश्मनी हो गई। दिल्ली के स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पिटाई के बाद मौत मामले में सुशील गिरफ्तार भी तिहाड़ जेल में बंद है।

    फिल्मी स्टाइल में पुलिस की गिरफ्त से भागा

    पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान काला जठेड़ी ही संभाल रहा है। दिल्ली समेत 4 राज्यों में इस गैंग का वर्चस्व है। बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सोनीपत की सीआईए व एसआईटी ने फरवरी, 2017 में गिरफ्तार किया था। साल 2020 को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए ले जाने के दौरान गुड़गांव मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस की बस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर काला जठेड़ी को छुड़ा लिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 को गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा।

    हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी नरेश कुमार को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

    Palwal News: दिवाली से पहले CGST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 गोदाम से करोड़ों के पटाखे, 50 लाख कैश बरामद