Palwal News: दिवाली से पहले CGST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 गोदाम से करोड़ों के पटाखे, 50 लाख कैश बरामद
जीएसटी विभाग फरीदाबाद की टीम ने गांव बघौला स्थित एक कंपनी के कई गोदामों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। छापेमारी में विभाग ने 50 लाख की नकदी और करोड़ों रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। गोदाम जंगल के बीचों बीच बनाए गए थे।

पलवल, जागरण संवाददाता। जीएसटी विभाग फरीदाबाद की टीम ने गांव बघौला स्थित एक कंपनी के कई गोदामों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। छापेमारी में विभाग ने 50 लाख की नकदी और करोड़ों रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। गोदाम जंगल के बीचों बीच बनाए गए थे। टीम ने गोदाम सील कर जांच शुरु कर दी है।
मामले में सीजीएसटी विभाग के अपर आयुक्त राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीजीएसटी एंटी इवेजन टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बघौला में पटाखे बनाने वाली मैसर्स आरपी इंटरप्राइजेज कंपनी सरकार द्वारा प्रतिबंधिति पटाखों की खरीद-बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर उनके द्वारा चार टीमें गठित की गई।
जीएसटी विभाग ने परिसर को किया सील
छापेमारी के दौरान उन्हें गांव बघौला में कंपनी के 21 गोदाम मिले। गोदाम पटाखों से भरे हुए थे। गोदाम से अधिकारियों ने जीएसटी की बड़े पैमाने पर चोरी होने के शक में कच्ची-पर्ची के साथ 50.88 लाख की नकदी भी जब्त की गई। साथ ही मौके पर मिले पटाखों को भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद जीएसटी विभाग द्वारा परिसर को सील कर दिया गया। कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
जंगल में बने गोदाम में पहुंचने के लिए लेनी पड़ी ट्रैक्टरों की मदद
अपर आयुक्त राजेश कुमार के अनुसार जंगल के बीच में गोदाम बनाए गए थे। गोदामों के चारों तरफ केवल झाड़ियां थी। गोदाम तक पहुंचने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों तरफ दलदल और पानी भरा हुआ था। विभाग की टीम ट्रैक्टरों की मदद से गोदाम तक पहुंची।
चोरी छिपे पटाखा बेचने की थी तैयारी
अपर आयुक्त राजेश कुमार के अनुसार रोक के बावजूद चोरी छिपे पटाखा बेचने की तैयारी थी। छापेमारी से बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी रोकने में सहायता मिली है। ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखे चलाने, बेचने और बनाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कंपनी संचालक द्वारा नियमों की अवहेलना की गई। छापेमारी के बाद अब उनके द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।