दिल्ली में खरीदें अच्छा घर, DDA की योजना को मंजूरी; इन लोगों को कीमत में मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
डीडीए की विशेष आवास योजना 2025 को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत निर्माण श्रमिकों दिव्यांगों और ऑटो-कैब चालकों को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट नरेला सिरसपुर और लोकनायकपुरम में शुरू की गई तीन आवासीय योजनाओं में मिलेगी। इन योजनाओं में पीएम-विश्वकर्मा के लाभार्थियों महिलाओं एससी/एसटी वर्ग के व्यक्तियों शहीद सैनिकों की विधवाओं पूर्व सैनिकों और वीरता पुरस्कार विजेताओं शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजनाओं में अब निर्माण श्रमिकों, दिव्यांगों, ऑटो-कैब चालकों को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। डीडीए के अध्यक्ष व एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं को शुरू करने की भी मंजूरी मिली।
ये योजनाएं नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में है। इन योजनाओं में पीएम-विश्वकर्मा के लाभार्थियों सहित महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिक और पीएम- एसवीएनिधि योजना सहित वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कमजोर वर्गों के लोगों के लिए सहूलियतें
आधिकारियों ने बताया कि इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सबसे गरीब लोगों की आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी। इस दौरान एलजी ने कहा कि अब तक किसी ने भी शहर के सबसे गरीब लोगों की आवास आवश्यकताओं के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा। लाखों लोगों के लिए घर बनाने वाले निर्माण श्रमिकों के सिर पर खुद छत नहीं थी और वे टेंट और झुग्गियों में रहने को मजबूर थे। एलजी ने कहा कि ऐसे में प्राधिकरण का यह फैसला इन लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
डीडीए ने विशेष आवास योजना 2025 को भी मंजूरी
इसके अलावा डीडीए ने विशेष आवास योजना 2025 को भी मंजूरी दे दी। इससे अशोक पहाड़ी व जहांगीरपुरी के अलावा वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी जैसे लोकप्रिय इलाकों में 110 फ्लैट उपलब्ध होंगे। डीडीए बोर्ड बैठक में सभी को आवास उपलब्ध कराने के लिए कुछ श्रेणियों के लोगों के लिए डीडीए सस्ताघर आवास योजना 2024 और डीडीए मध्यमवर्गीय आवास योजना 2024 के तहत फ्लैटों पर 25 प्रतिशत छूट की मंजूरी दी है। इनमें ऑटो-रिक्शा चालक (परमिट धारक), कैब चालक, महिलाएं, एससी/एसटी, युद्ध विधवाएं, विकलांग व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता और पीएम-एसवीनिधि योजना के लाभार्थी शामिल हैं।
पहले आओ, पहले पाओ के तहत आवेदक आरक्षित
योजना के तहत नरेला (सभी श्रेणियां), सिरसपुर (एलआईजी), और लोकनायकपुरम (एलआइजी) फ्लैटों में से 25 प्रतिशत पहले आओ, पहले पाओ के तहत पात्र आवेदकों के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा लोकनायकपुरम (एमआइजी) में 10 प्रतिशत फ्लैट भी छूट योजना के लिए आरक्षित होंगे। यह योजना 31 मार्च 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है।
शकूरबस्ती में भू-उपयोग में बदलाव को मिली मंजूरी
बोर्ड बैठक में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए शकूरबस्ती में 4.63 हेक्टेयर रेलवे भूमि के भू-उपयोग को परिवहन से आवासीय में बदलने की मंजूरी भी दे दी गई। इस संबंध में में अब आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित करने के लिए पब्लिक नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही बोर्ड बैठक में दिल्ली में निजी स्वामित्व वाली भूमि पर फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए रेग्यूलेशन और ईडब्ल्यूएस इकाइयों के डिस्पोजल के लिए विकसित संस्थाओं के लिए नीति दिशानिर्देश में संशोधन को भी मंजूरी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।