Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में झुग्गीवासियों को मिले 1396 फ्लैट्स, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस; कीमत सिर्फ 1.41 लाख रुपये

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:04 PM (IST)

    दिल्ली के झुग्गीवासियों को डीडीए ने फ्लैट्स आवंटित किए हैं। जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में निर्मित कुल 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से 1396 आवंटित कर दिए। डीडीए का कहना है कि प्रति फ्लैट का निर्माण लागत 25 लाख रुपये है। पात्र लाभार्थी से मात्र 1.41 लाख रुपये लिए गए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में झुग्गिवासियों को मिले 1396 फ्लैट्स, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में निर्मित कुल 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से 1396 आवंटित कर दिए गए हैं।

    डीडीए का कहना है कि प्रति फ्लैट का निर्माण लागत 25 लाख रुपये है। पात्र लाभार्थी से मात्र 1.41 लाख रुपये लिए गए हैं। इन फ्लैटों में सभी आधुनिक सामाजिक और भौतिक सुविधाएं, सामुदायिक सुविधाएं, सीवेज शोधन व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढे़ं- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 'आप' को खलेगी स्टार प्रचारकों की कमी, इन चेहरों पर है सारा दारोमदार

    ड्रा के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए गए

    उपराज्यपाल ने जेलरवाला बाग परियोजना के निरीक्षण और उसके बाद की समीक्षा बैठकों में इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिए थे। डीडीए उपाध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद ड्रा के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए गए हैं। कुल आवंटित 1396 फ्लैटों में से 1078 फ्लैट जेलरवाला बाग जेजे क्लस्टर के पात्र झुग्गीवासियों को और 318 फ्लैट इसके पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गोल्डन पार्क रामपुरा और अशोक विहार में माता जय कौर पब्लिक स्कूल के सामने जेजे क्लस्टर के परिवारों को आवंटित किए गए हैं। इससे पहले नवंबर, 2022 में प्रधानमंत्री ने कालका जी में पात्र झुग्गीवासियों को 3024 आधुनिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट सौंपे थे।

    337 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

    जेलरवाला बाग में डीडीए ने 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए हैं। 340 वर्ग फुट आकार वाले फ्लैट में एक बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, अलग शौचालय और बाथरूम और एक बालकनी है। इस परियोजना का कुल आवासीय निर्मित क्षेत्र लगभग 67,000 वर्ग मीटर है। सामुदायिक सुविधाओं के लिए कवर्ड क्षेत्र लगभग 1000 वर्ग मीटर है। इसमें 337 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। बचे हुए फ्लैट भी जल्द आवंटित कर दिए जाएंगे।

    ये भी पढे़ं- LG वीके सक्सेना ने दूर की दिल्ली की सबसे बाधा, जाम से मिलेगी मुक्ति, लोगों को आवाजाही में होगी आसानी