Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG वीके सक्सेना ने दूर की दिल्ली की सबसे बड़ी बाधा, जाम से मिलेगी मुक्ति, लोगों को आवाजाही में होगी आसानी

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 08:51 PM (IST)

    दिल्ली के रिंग रोड पर मजनू का टीला गुरुद्वारा पर लग रहे भयंकर जाम से जनता को राहत मिल सकेगी। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने गुरुद्वारा मजनू का टीला क्रॉसिंग के सामने डीडीए की जमीन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इससे एफओबी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह निर्माण डीडीए की 123 एकड़ जमीन पर होना है।

    Hero Image
    LG वीके सक्सेना ने गुरुद्वारा मजनू का टीला क्रॉसिंग के सामने फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रिंग रोड पर मजनू का टीला गुरुद्वारा पर लग रहे भयंकर जाम से जनता को राहत मिलने की उम्मीद जग गई है। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने गुरुद्वारा मजनू का टीला क्रॉसिंग के सामने डीडीए की जमीन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एफओबी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब आठ माह से लटके एफओबी के निर्माण हो जाने के बाद इस स्थान पर लंबे समय से जारी यातायात की सुलभ होगा और क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।जिस जमीन पर निर्माण होना है वह डीडीए की 123 एकड़ जमीन का हिस्सा है।

    योजना के अनुसार गुरुद्वारा के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर एफओबी को इस तरह से डिजाइन और निर्मित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जब भी इस जंक्शन पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए तो इसे आसानी से तोड़ा व स्थानांतरित किया जा सके।

    निर्माण की अनुमति के लिए डीडीए से अनुरोध 

    लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस स्थान पर प्रस्तावित एफओबी के पूर्वी छोर पर डीडीए की जमीन पर फुटिंग, सीढ़ी और लिफ्ट के निर्माण की अनुमति के लिए डीडीए से अनुरोध किया था। जिसके बाद यह मामला डीडीए मुख्यालय से हाेता हुआ एलजी के पास पहुंचा था। जिस पर एलजी ने अनुमति दे दी है।

    जाम दूर करने की याेजना

    बता दें कि मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच बाहरी रिंग रोड से चलने वाले लोगों को मजनू का टीला गुरुद्वारा के सामने जाम दूर करने की याेजना को आठ माह पहले उस समय झटका लगा था। जब पीडब्ल्यूडी द्वारा याेजना पर शुरू किए गए काम काे डीडीए ने रुकवा दिया था।

    फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए काम शुरू

    योजना के तहत मजनू का टीला गुरुद्वारा के सामने फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाना है, इसके अलावा एक स्लिप राेड बनाया जाना है। फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया था, जिसे डीडीए ने यह कहकर रुकवा दिया था कि निर्माण उनकी जमीन पर हो रहा था।यह काम उसी समय से बंद पड़ा है।

    77 कॉरिडोर को जाम से राहत दिलाने की योजना

    विभाग ने 77 कॉरिडोर को जाम से राहत दिलाने की योजना के तहत दिशा-निर्देश के मद्देनजर इस स्थान पर एक एफओबी का निर्माण करने की योजना बनाई है। इस जंक्शन पर यातायात को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा 11 अगस्त 2020 को एफओबी बनाने के निर्देश दिए गए थे। इस एफओबी के पूर्वी छोर (सीढ़ी और लिफ्ट) का निर्माण पीडब्ल्यूडी के मौजूदा नाले के ठीक पास किया जाना है।

    पीडब्ल्यूडी दो बार डीडीए से अनुरोध कर कह चुका

    पीडब्ल्यूडी ने डीडीए मुख्यालय को लिखे अपने पत्र में कहा कि डीडीए अधिकारियों ने यह कहते हुए साइट पर काम रोक दिया है कि यह जमीन डीडीए की है। पीडब्ल्यूडी दो बार डीडीए से अनुरोध कर कह चुका है कि यदि भूमि उसकी है तो जनहित में इस स्थान पर सीढ़ी और लिफ्ट के निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति जारी की जाए।मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

    डीडीए से योजना के लिए जमीन देने के लिए कहा

    मामला जब एलजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीडीए से योजना के लिए जमीन देने के लिए कहा। इसके बाद इस मामले की फाइल चलाई गई, डीडीए और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त रूप से मौके का मुआयना किया, डीडीए ने रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी।

    गुरुद्वारा के सामने ही स्लिप राेड बनाया

    योजना के दूसरे चरण में मजनू का टीला गुरुद्वारा के सामने ही स्लिप राेड बनाया जाना है ताकि रिंग रोड पर वजीराबाद की ओर से कश्मीरी गेट की ओर आने वाले वाहन इस स्लिप राेड का इस्तेमाल कर बगैर किसी अवरोध के सीधे निकल सकें। जिन लोगों को इस प्वाइंट पर लालबत्ती हटाने के बाद यूटर्न से दाहिनी ओर जाना है वही मुख्य मार्ग पर आएं।इस स्लिप रोड को उसी तरह बनाया जाना है जिस तरह चंदगीराम अखाड़ा के पास बनाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार कराएगी सर्वे; फिर होगी दुकान लगाने की अनुमति