डांस टीचर के साथ खुदकशी का प्रयास, 11वीं की छात्रा ने दर्ज कराए बयान
छात्रा ने बयान में कहा है कि डांस टीचर ने उसका अपहरण नहीं किया है और वह खुद अपनी इच्छा से ही उसके साथ गई।
नई दिल्ली [जेएनएन]। करावल नगर इलाके में दो दिन पहले डांस टीचर के साथ खुदकशी का प्रयास करने वाली 11वीं की छात्रा की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है। छात्रा के परिजनों ने डांस टीचर के विरुद्ध उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अजीत कुमार सिंघला के मुताबिक दोनों का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। छात्रा ने बयान में कहा है कि डांस टीचर ने उसका अपहरण नहीं किया है और वह खुद अपनी इच्छा से ही उसके साथ गई।
यह भी पढ़ें: नाबालिक लड़की के साथ करता था दुष्कर्म, पत्नी देती थी पति का साथ
लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा है और नाबालिग होने के चलते उसके बयानों का कोई कानूनन कोई महत्व नहीं है। ऐसे में अब न्यायाधीश के सामने बयान कराने के बाद अदालत के निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।बीते शनिवार लड़की अपने घर से डांस क्लास के लिए गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं आई। परिजनों ने जब डांस टीचर के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो नंबर बंद मिला।
परिजनों ने करावल नगर थाने में शिकायत देकर डांस टीचर के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। उसकी तलाश में जब पुलिस डांस सेंटर पहुंची तो वहां दोनों बेसुध अवस्था में मिले। बेहोशी की हालत में ही दोनों को वहां से लेकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।