बेटी का पीछा करने से रोका तो दबंगों ने तोड़ दिए बुजुर्ग महिला के दांत
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी का पड़ोस में रहने वाला युवक पीछा करता है। उसके द्वारा लंबे समय से उसे परेशान किया जा रहा है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अलीपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला को बेटी का पीछा करने की शिकायत आरोपी के परिजनों से करना भारी पड़ गया। आरोपी सहित उसके भाई, माता-पिता ने बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर दी। महिला के मुंह पर घुसा मारने से उसके 2 दांत भी टूट गए।
घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला परिवार के साथ अलीपुर में रहती है।
पुलिस ने महरौली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड, 3 गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी का पड़ोस में रहने वाला युवक पीछा करता है। उसके द्वारा लंबे समय से उसे परेशान किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत लेकर मंगलवार दोपहर वह अपनी बेटी को साथ आरोपी युवक के घर जाने लगी। इस बीच रास्ते में उसे आरोपी के परिवार वाले मिल गए। पीड़िता द्वारा शिकायत करते ही आरोपी के परिजनों ने बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी की पिटाई शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।