जानिए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किस घटना के बाद बनाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, देखें वीडियो, सुनें अपील
दिल्ली में कुछ दिनों पहले क्या हालात थे ये किसी से छिपा नहीं है। लोगों को आक्सीजन की कितनी समस्या का सामना करना पड़ा है ये सब जानते हैं। इस बीच कुछ लोगों ने प्राण वायु देने वाली आक्सीजन मशीनों को भी महंगे दामों पर बेचा।
क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने बनाया ऑक्सिजन बैंक, यहां से ले ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर। #coronavirus, #CoronaPandemic, #CoronaSecondWave pic.twitter.com/zhdf802mM2
— Vinay K Tiwari (@Vinay_Journalis) May 20, 2021
बीमार आदमी का आक्सीजन लेवल सामान्य हो जाता है। गरीब आदमी पैसा जोड़ता रहा और उसके जानकारी की जान चली गई। इसको देखते हुए उन्होंने दिल्ली में फ्री में एक आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाया है। इसके लिए सहवाग ने एक मिनट का एक वीडियो भी जारी किया है, इसी वीडियो में उन्होंने उन बातों को याद किया और बताया कि आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक क्यों बनाना पड़ा।
अब यदि दिल्ली में रहने वाले किसी परिवार को इसकी जरूरत है तो वो उसको ले जाएं, इस्तेमाल करने के बाद बैंक में वापस कर दें जिससे यदि किसी और को इसकी आवश्यकता हो तो वो उसको मिल सके और उसके परिवार के सदस्य की भी जान बच सके। इस आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक से लोग निश्शुल्क आक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं और अपना काम खत्म हो जाने के बाद उसे बैंक में वापस कर सकते हैं जिससे दूसरे लोग उसका इस्तेमाल कर पाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।