Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में 73 डॉक्टरों की मौत, बिहार पहले नंबर पर, आइएमए ने जारी किए आंकड़ें

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 02:13 PM (IST)

    दिल्ली में ही 73 डाक्टरों की मौत हुई है। सबसे अधिक बिहार में 80 डाक्टरों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। आइएमए के अध्यक्ष डा. जेए जयलाल ने कहा कि एसोसिएशन की शाखाओं से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा है।

    Hero Image
    एसोसिएशन की शाखाओं से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा जारी किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में डाक्टर संक्रमित हुए हैं। इस वजह से देशभर में दूसरी लहर में 329 डाक्टरों की मौत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने गुरुवार को यह दावा किया है। आइएमए के अनुसार दिल्ली में ही 73 डाक्टरों की मौत हुई है। सबसे अधिक बिहार में 80 डाक्टरों की मौत हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। आइएमए के अध्यक्ष डा. जेए जयलाल ने कहा कि एसोसिएशन की शाखाओं से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा जारी किया गया है। इससे पहले 18 मई को आइएमए ने कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में जान गंवाने वाले डाक्टरों की संख्या 269 बताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर राजधानी में संक्रमण लगातार घट रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही संक्रमण दर करीब सात फीसद कम हुई है। इससे संक्रमण दर घटकर अब 5.50 फीसद रह गई है, जो चार अप्रैल के बाद सबसे कम है। इससे बृहस्पतिवार को कोरोना के 3231 नए मामले मिले, जो 49 दिनों में सबसे कम हैं। इससे पहले एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 7831 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है और सक्रिय मरीजों की संख्या एक सप्ताह में 43 फीसद कम हुई है।बेड व मरीजों की स्थिति 12,462 मरीज भर्ती हैं। 24,424 बेड कुल हैं 11,962 बेड खाली हैं। 579 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं 91 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। 23,851 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

    इन राज्यों में हुई अधिक मौत

    बिहार- 80

    दिल्ली- 73

    उत्तर प्रदेश- 41

    आंध्र प्रदेश- 22

    पश्चिम बंगाल- 15

    महाराष्ट्र- 14

    ओडिशा- 14