दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ठगने वाले 11 गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का देते थे झांसा
कैथल में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फरीदाबाद जेल में बंद थे और फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। इन्होंने गौरव नामक व्यक्ति से केवाईसी के नाम पर 70 हजार से अधिक रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक मामले की जांच दौरान साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआइ शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र सिंह की टीम ने की। टीम ने आरोपित दिल्ली निवासी साक्षी, खुशबू, अविशका, प्रदीप कुमार, मोहित, विरेंद्र सिंह, रोहित, साहिल, नितिन, आयुष व साहिब को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
विश्वास हो गया कि ठग है बैंक अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पट्टी अफगान कैथल निवासी गौरव की शिकायत के अनुसार 18 दिसंबर 2024 को उसके पास अनजान नंबर से काॅल आई थी। काॅल करने वाली युवती ने खुद को बैंक से क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया था। आरोपित ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाएगी। युवती के पूछने पर उसने मोबाइल पर आया कोड बता दिया। कोड बताने पर युवती ने उसके क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक व लिमिट बता दी। इससे उसे विश्वास हो गया कि युवती बैंक अधिकारी है।
यह भी पढ़ें- कुख्यात नीतू दाबोदिया गिरोह का शूटर विदेशी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, गिरोह फिर कर रहा था सक्रिय
काॅल कटते खाते से रकम गायब
आरोपित ने कहा कि कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए केवाईसी के नाम पर कार्ड व पहचान पत्र की फोटो मांगी। उसके बाद व्हाट्सएप्प पर काॅल आई, लेकिन कैमरा बंद किया हुआ था। उससे वीडियो काॅल पर आई तीन डाट पर क्लिक करने को बोला और स्क्रीन शेयर करवाई। पेन कार्ड व क्रेडिट कार्ड की फोटो लेने के बाद केवाईसी पूरी होने की बात कहकर काॅल काट दी। काॅल कटने के बाद पता चला कि खाते से 70 हजार 384 रुपये निकाले जा चुके हैं। इस बारे में साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कर लिया गया था।।
फरीदाबाद जेल में बंद थे आरोपित
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी दिल्ली में एक फर्जी काॅल सेंटर चला रहे थे। लोगों से साइबर ठगी की वारदात कर रहे थे। फरीदाबाद पुलिस ने किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किए थे और आरोपित फरीदाबाद जेल में बंद थे। कैथल के मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। पूछताछ के लिए आरोपित प्रदीप व साहिल का अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया गया। शेष सभी आरोपितों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।