Delhi Crime: बेटी ने की भाई को राखी बांधने की जिद, माता-पिता ने किया दिव्यांग महिला के नवजात बच्चे का अपहरण
रघुबीर नगर में रहने वाली किशोरी ने एक हादसे में अपने भाई को खो दिया था। बेटी ने जिद कर ली कि वह इस राखी पर अपने भाई को राखी बांधेगी। बेटी की चाहत को पूरा करने के लिए उसके माता-पिता ने फुटपाथ से एक दिव्यांग महिला के एक माह के नवजात बच्चे का अपहरण कर उसे घर ले आए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। रघुबीर नगर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने एक हादसे में अपने भाई को खो दिया था। रक्षा बंधन करीब है, किशोरी को अपने भाई की याद सताने लगी। उसने जिद कर ली कि वह इस राखी पर अपने भाई के राखी बांधेगी।
बेटी की चाहत को पूरा करने के लिए उसके माता-पिता ने फुटपाथ से एक दिव्यांग महिला के एक माह के नवजात बच्चे का अपहरण कर उसे घर ले आए। ताकि बेटी उसकी कलाई पर राखी बांध सके। पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान संजय व उसकी पत्नी अनीता के रूप में हुई है। पुलिस ने अपह्रत बच्चे को उसके स्वजन को सौंप दिया है। बच्चे को वापस पाकर परिवार खुश है।
आंख खुली तो बच्चा गायब
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह कलसी ने बताया कि छत्ता रेल चौक के पास फुटपाथ पर रहने वाली दिव्यांग महिला ने वीरवार तड़के पुलिस को सूचना दी उसके बेटे को कोई उठाकर ले गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
महिला ने बताया कि उसका पति कूड़े बीनने का काम करता है। वह दोनों एक माह के बच्चे के साथ फुटपाथ पर सो रहे थे। आंख खुली तो देखा बच्चा गायब है। उसने बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर की। 15 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, इसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो लोग नजर आए। फुटेज में मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट नजर आई। उसके ज़रिये पुलिस ने पता लगाया कि मोटरसाइकिल रघुबीर नगर में रहने वाले संजय नाम के व्यक्ति की है। वह क्षेत्र झुग्गियों वाला है।
बच्चे को पालने की थी हसरत
पुलिस ने बिना देर किए उस क्षेत्र की घेराबंदी की। एक घर पर छापा मारकर आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। घर से बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 17 अगस्त को उनका एकलौता 17 वर्षीय बेटा छत से गिर गया था, हादसे में उसकी मौत हो गई थी। उनकी बेटी हर वर्ष अपने भाई को राखी बांधती थी। इस बार उसका भाई नहीं था, वह भाई को राखी बांधने के लिए रो रही थी। ऐसे में उन्होंने बच्चा चोरी करने का फैसला किया। वह रात को मोटरसाइकिल से सड़क पर ऐसे लोगों की तलाश कर रहे थे जो फुटपाथ पर बच्चों के साथ सोते हैं।
दिव्यांग महिला बच्चे के साथ मिली। मौका पाकर दोनों ने बच्चे को उठा लिया और घर ले गए। वह बच्चे को पालना चाहते थे। जांच में पता चला कि संजय पेशे से टैटू कलाकर है और उसपर पहले से तीन आपराधिक केस दर्ज है। उसकी पत्नी मेहंदी कलाकर है।
रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।