Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Corona Cases: नए साल से पहले कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले 10 नए मामले; रहें सतर्क

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 03:41 PM (IST)

    दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक साथ कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन मामलों में नए सब-वेरिएंट JN.1 का कोई केस नहीं है। उन्होंने कहा ऐसा देखा गया है कि दक्षिण भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इसका उत्तर भारत में विस्तार होता है।

    Hero Image
    दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नए मामले।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक साथ कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन मामलों में नए सब-वेरिएंट JN.1 का कोई केस नहीं है। उन्होंने कहा, 'ऐसा देखा गया है कि दक्षिण भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इसका उत्तर भारत में विस्तार होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 599 टेस्ट किए गए जिसमें 10 नमूने पॉजिटिव पाए गए। सौरभ भारद्वाज ने लोगों को आश्वस्त किया कि दिल्ली के अस्पताल में सिर्फ छह मरीज ही भर्ती हैं और बाकी मामले अधिक घातक नहीं है। इससे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

    ये भी पढ़ेंः सामूहिक दुष्कर्म जैसे मामले में साक्ष्य न मिलने से खत्म हो जाएगी न्याय की उम्मीद- दिल्ली हाईकोर्ट

    जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने 

    उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में आए हैं। हमने इन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है। दिल्ली में नए सब-वेरिएंट का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि टेस्ट की संख्या अधिक करने और निगरानी की जरूरत है।  

    बता दें, दिल्ली में कुछ दिन पहले नए सब-वेरिएंट का नया मामला सामने आया था। हालांकि बाद में वह ठीक हो गया और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 

    राम मंदिर को लेकर सौरभ ने दी प्रतिक्रिया

    वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के दृष्टिकोण की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे धर्म को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर पूरे देश का है और भाजपा का रवैया इसको लेकर सवाल उठाता है।

    ये भी पढ़ेंः रहें सावधान! राम मंदिर के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली, विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को दी शिकायत