रहें सावधान! राम मंदिर के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली, विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को दी शिकायत
राम मंदिर तीर्थस्थान ट्रस्ट के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर चंदा वसूली की शिकायत विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से की गई है। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और गृह मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राम मंदिर तीर्थस्थान ट्रस्ट के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर चंदा वसूली की शिकायत विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से की गई है। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, उत्तर प्रदेश के डीजीपी और गृह मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।
विनोद बंसल ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर राम मंदिर तीर्थ स्थान ट्रस्ट के नाम पर आइडी देखी थी, जिसमें मंदिर के लिए चंदा देने की अपील की गई थी। मंदिर परिसर घूमाने और रामलला के दर्शन का लालच भी दिया गया था। इसके साथ ही चंदा वसूली के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया गया था।
विनोद बंसल ने मामले की पड़ताल की
विनोद बंसल ने कहा कि देखने से ही आइडी फर्जी लग रही थी। हमने क्यूआर कोड को स्कैन किया तो किसी महिला का नाम आ रहा था। उसके बाद वहां दिए नंबर पर संपर्क किया तो उसने खुद को अयोध्या का रहने वाला और मंदिर का सेवक बताया। इसके बाद वीएचपी के अयोध्या के कार्यकर्ता ने स्थानीय ग्रामीण बनकर फोन किया तब पूरा मामला बिल्कुल फर्जी निकला।
राम मंदिर ट्रस्ट ने चंदा लेने से इनकार किया
विनोद बंसल ने कहा कि हमने अपने अधिवक्ता के जरिए दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है। मामले में सख्त कार्रवाई कर, जनता को गुमराह करने वालों को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा- राम मंदिर ट्रस्ट, वीएचपी पहले ही किसी भी तरह का चंदा लेने से इनकार कर चुका है।, इसलिए लोग इंटरनेट मीडिया या किसी झांसे में नहीं आएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।