मार्का लगे खाद्यान्न व दुग्ध उत्पाद पर जीएसटी से उपभोक्ता होगा प्रभावित : प्रवीन खंडेलवाल
खंडेलवाल ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में खाद्यान्न बटर दही लस्सी समेत कुछ अन्य उत्पाद को पांच प्रतिशत के कर स्लैब में लाने का निर्णय किया गया है।अब तक ब्रांडेड नहीं होने पर विशेष खाद्य पदार्थों व अनाज समेत अन्य को जीएसटी से छूट दी गई थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मार्का लगे खाद्यान्न व दुग्ध उत्पाद पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लगाने से आम उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इससे महंगाई बढ़ेगी।
जल्द ही चलेगा अभियान
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही राज्यों में अभियान चलाया जाएगा और सभी राज्यों के वित्त मंत्री को ज्ञापन देकर व्यापारी इस निर्णय को वापस लेने की मांग की जाएगी। खंडेलवाल ने बताया कि पिछले माह हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में खाद्यान्न, बटर, दही, लस्सी समेत कुछ अन्य उत्पाद को पांच प्रतिशत के कर स्लैब में लाने का निर्णय किया गया है।
पांच प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा
अब तक ब्रांडेड नहीं होने पर विशेष खाद्य पदार्थों व अनाज समेत अन्य को जीएसटी से छूट दी गई थी। अब इस निर्णय से प्री-पैक, प्री-लेबल वस्तुओं पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभिन्न राज्यों में अनाज, दाल व अन्य उत्पादों के राज्य स्तरीय संगठनों ने अपने- अपने राज्यों में व्यापारियों के सम्मेलन बुलाने का क्रम शुरू कर दिया है और लामबंद हो रहे हैं।
दिल्ली में आयोजित होगा सम्मेलन
दिल्ली में भी इस तरह का सम्मेलन जल्द आयोजित किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री व वाणिज्य मंत्री समेत अन्य से मुलाकात कर उनसे इस फैसले को वापस लेने की मांग की जाएगी।
Delhi News: दिल्ली की सड़कों की मरम्मत को लेकर छिड़ी सीएम और एलजी में क्रेडिट लेने की जंग
दिल्ली के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर, निगम लान्च करेगा कैशबैक प्रोग्राम, जानें कैसे उठाएं फायदा
निमंत्रण कार्ड पैक करने में पालीथिन कवर से बनाई दूरी, खूबसूरती के लिए हो रहा रिबन का इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।