Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली की सड़कों की मरम्मत को लेकर छिड़ी सीएम और एलजी में क्रेडिट लेने की जंग

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 06:52 PM (IST)

    one road per zone दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक कार्य योजना बनाई है जिसके तहत शहर की सड़कों को नियमित तौर पर रिपेयर किया जाएगा। इसके साथ ही रखरखाव सहित सफाई का काम जोर-शोर से सरकारी संस्थाएं करेंगी।

    Hero Image
    दिल्ली की सड़कों की मरम्मत को लेकर छिड़ी सीएम और एलजी में क्रेडिट लेने की जंग!

    नई दिल्ली, पीटीआइ। दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक कार्य योजना बनाई है जिसके तहत शहर की सड़कों को नियमित तौर पर रिपेयर किया जाएगा। इसके साथ ही रखरखाव सहित सफाई का काम जोर-शोर से सरकारी संस्थाएं करेंगी। पीडब्यूडी सहित कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। हालांकि इस शुरुआत के साथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री दफ्तर और राज्यपाल भवन के बीच टकराव बढ़ गया है। एलजी विनय कुमार सक्सेना और आप सरकार के बीच काम के क्रेडिट को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की सुबह बताया कि हर शनिवार सभी एजेंसियां यह कार्य सुनिश्चित करेंगी कि उनके जोन में एक सड़क की मरम्मत हो और उसकी पूरी तरह से सफाई हो। केजरीवाल ने यह अभियान जारी करते हुए कहा कि इससे दिल्ली की जनता को लंबे समय से लंबित एक जोन एक सड़क हर हफ्ते योजना से फायदा होगा। इस योजना का लाभ यात्री वर्ग को ज्यादा मिलेगा।

    इधर आप सरकार के सूत्र ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि एलजी उस चीज की क्रेडिट के लिए लड़ रहे हैं कि जो सीधे तौर पर दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है वहीं , कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने, दिल्ली की सफाई में सुधार करने या एमसीडी में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

    इधर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक एक्शन प्लान शहर को और बेहतर बनाने के लिए बनाया है। इसमें हर शनिवार को पीडब्यूडी और एमसीडी मिल कर कर उनके क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर काम करेंगे।

    इधर, एलजी कार्यालय के बयान में कहा गया है कि सड़क रखरखाव अभियान के लिए मुख्य सचिव का आदेश इस सप्ताह की शुरुआत में संबंधित अधिकारियों के साथ एलजी की बैठक के बाद आया है। एजली ने सड़कों के निर्बाध काम के लिए विभिन्न एजेंसियों के लिए समन्वय बिठा रहे हैं।