Move to Jagran APP

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली-एनसीआर के लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर आसान करने की तैयारी

Delhi Metro Phase 4 दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार के तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो लाइन के भूमिगत कॉरिडार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग तीन टेंडर जारी किए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 09:55 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:55 AM (IST)
Delhi Metro Phase 4: दिल्ली-एनसीआर के लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर आसान करने की तैयारी
Delhi Metro Phase 4: दिल्ली-एनसीआर के लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर आसान करने की तैयारी

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फेज चार के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। पिछले करीब डेढ़ माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा था, लेकिन अब दोबारा काम शुरू हुआ है, लेकिन निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ने में अभी वक्त लगेगा। इसकी वजह यह है कि निर्माण कार्य में मजदूरों की कमी आड़े आ रही है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार के तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो लाइन के भूमिगत कॉरिडार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग तीन टेंडर जारी किए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा।

loksabha election banner

दिल्ली मेट्रो रेल निगम से जुड़े अफसरों के मुताबिक,  फेज चार में तीन कॉरिडोर निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लंबाई 65.1 किलोमीटर है और 46 स्टेशन हैं। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, मजलिस पार्क-मौजपूर व तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों व मजदूरों का टीकाकरण भी कराया जा रहा है।

अप्रैल के मध्य में तीनों कॉरिडोर का काम रुका

बता दें कि 30 दिसंबर 2019 को जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के एलिवेटेड कॉरिडोर का कम शुरू हुआ था। इसके बाद मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन का काम शुरू हुआ, यह पूरा कारिडोर एलिवेटेड है। पिछले साल कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर दोनों कॉरिडोर का निर्माण प्रभावित हुआ था। बाद में पहली लहर कम होने पर इन दोनों कॉरिडोर का निर्माण दोबारा शुरू हुआ। इसके अलावा संगम विहार से साकेत जी ब्लाक के बीच तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कॉरिडोर का काम भी शुरू हुआ, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल के मध्य में तीनों कॉरिडोर का काम रुक गया।

DDA Flat Rental Scheme: दिल्ली में भी मिल सकेंगे सस्ती दरों पर किराये के फ्लैट, मोदी सरकार ने आसान की राह

कोरोना के कारण फेज चार के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण प्रभावित

डीएमआरसी का कहना है कि काम दोबारा शुरू हुआ। उम्मीद है कि दो-तीन सप्ताह में निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगी। तुगलकाबाद-एरोसिटी कारिडोर का 19.34 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत व 4.27 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा। इस पर 16 स्टेशन होंगे। 19.34 किलोमीटर भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसके तहत साकेत जी ब्लॉक से छतरपुर मेट्रो स्टेशन के बीच 6.5 किलोमीटर लंबा भूमिगत कारिडोर बनेगा। इस हिस्से पर चार स्टेशन नेब सराय, इग्नू, छतरपुर मंदिर व छतरपुर होंगे।

य़े भी पढ़ेंः क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे बाजार?, व्यापारी संगठनों ने लिखा एलजी व सीएम को पत्र, दिया ये सुझाव

Delhi-UP Local Train: दिल्ली-वेस्ट यूपी के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें- टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

इस मेट्रो लाइन पर संगम विहार से सरिता विहार डिपो तक 6.98 किलोमीटर दूसरा भूमिगत कॉरिडोर बनेगा, इस हिस्से पर भी तीन स्टेशन होंगे। जिसमें मां आनंदमयी मार्ग, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी व तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन शाामिल होंगे। इसके अलावा छतरपुर से एरोसिटी के बीच 6.1 किलोमीटर का भूमिगत कारिडोर बनेगा। इस हिस्से पर किशनगढ़, वसंत कुंज, महिपालपुर व एरोसिटी मेट्रो स्टेशन होंगे। एरोसिटी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। वहीं छतरपुर येलो (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) लाइन के साथ व तुगलकाबाद वायलेट लाइन (बल्लभगढ़-बदरपुर-कश्मीरी गेट) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।

ये भी पढ़ेंः Giloy Benefits: कोरोना से बचाव ही नहीं, इन बीमारियों के लिए भी राम बाण है गिलोय, जड़ से लेकर पत्तियां तक हैं गुणकारी

फेज चार में निर्माणाधीन कॉरिडोर

  • जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम की लंबाई 28.92 किलोमीटर जबकि निर्माण की डेडलाइन जून 2024 है।
  • तुगलकाबाद-एरोसिटी की लंबाई 23.62 किलोमीटर है, जबकि मार्च 2025 तक इसे बनाया जाना है।
  • मौजपुर-मजलिस पार्क लाइन की लंबाइ 12.55 किलोमीटर है, जिसे दिसंबर 2022 में समाप्त किया जाना है।

गुस्से और गैंगस्टरों की संगत वाले पहलवान पहले भी खराब करते रहे हैं अपना कैरियर, कई के नाम इस लिस्ट में शामिल

क्राइम ब्रांच ओलंपियन सुशील कुमार व उसके सहयोगी अजय पर लगाएगी एक और नई धारा, जानिए क्या है वो

कोरोनावायरस के संक्रमण से ठीक हुए बच्चों में दिख रहे एमआइएस-सी के मामले, जानिए क्या है ये लक्षण 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.