Move to Jagran APP

Delhi-UP Local Train: दिल्ली-वेस्ट यूपी के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें- टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

Delhi-UP Local Train दिल्ली-एनसीआर के ट्रेन यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की ओर से राहतभर खबर आई है। दिल्ली और वेस्ट यूपी के बीच पैसेंजर ट्रेनें भी चलने लगी हैं। ऐसे में अगर सुबह आपको दिल्ली जाना है तो आप हाथरस से आने वाली ट्रेन से जा सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 09:43 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 07:22 AM (IST)
Delhi-UP Local Train: दिल्ली-वेस्ट यूपी के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें- टाइमिंग और पूरा शेड्यूल
Delhi-UP Local Train: दिल्ली-वेस्ट यूपी के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें- टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

मग्रेटर नोएडा, घनश्याम पाल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया भी धीरे-धीरे शुरू हो गई है। दिल्ली में निर्माण कार्य और फैक्ट्रियां शुरू हो गई हैं, तो हरियाणा में दुकानें खुलने लगी हैं। इस बीच दिल्ली-एनसीआर के ट्रेन यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की ओर से राहतभर खबर आई है। दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी धीरे-धीरे शुरू होने लगा है। ऐसे में अगर आपको वेस्ट यूपी से आपको दिल्ली जाना है, तो आप हाथरस से आने वाली ट्रेन से जा सकते हैं।

loksabha election banner

वहीं, अगर नई दिल्ली जाना है तो अलीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन से जा सकते हैं। इसके अलावा टूंडला से जाने वाली ट्रेन से भी आप दिल्ली जा सकते हैं। गौतमबुद्धनगर के दनकौर स्टेशन पर हाथरस वाली ट्रेन सुबह 7:26 पर मिलेगी, जबकि अलीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन सुबह 7:33 पर मिलेगी। इसके अलावा, टूंडला से आने वाली ट्रेन 10:15 बजे मिलेगी।

04417/04418 हाथरस-दिल्‍ली जंक्शन

हाथरस अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी का भी संचालन किया जाएगा। 04417 हाथरस-दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 जून से हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, वापसी दिशा में 04418 दिल्‍ली जंंक्शन ट्रेन हाथरस अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 जून से दिल्‍ली जंक्शन से शाम 05.55 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी।

इन मार्गों पर होगा  ठहराव

  • सासनी
  • मंडराक
  • दाऊदखान
  • अलीगढ़
  • महरावल
  • कुलवा
  • सोमना
  • डांवर
  • कमालपुर
  • खुर्जा
  • सिकन्‍दरपुर
  • गंगरोल
  • चोला
  • वैर
  • दनकौर
  • अजायबपुर
  • बोडाकी
  • दादरी
  • मारीपत
  • गाजियाबाद
  • साहिबाबाद
  • विवेक विहार
  • दिल्‍ली शाहदरा जंक्शन

इसके अलावा 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्‍ली-अलीगढ़ अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल भी चलेगी। 04415 अलीगढ़-नई दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 जून से अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 09.25 बजे नई दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, वापसी दिशा में 04414 नई दिल्‍ली जंक्शन-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू नई दिल्‍ली जंक्शन से शाम 06.20 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी।

इन जगहों पर होगा ठहराव

  • महरावल
  • कुलवा
  • सोमना
  • डांवर
  • कमालपुर
  • खुर्जा
  • सिकन्‍दरपुर
  • गंगरोल
  • चोला
  • वैर
  • दनकौर
  • अजायबपुर
  • बोडाकी
  • दादरी
  • मारीपत
  • गाजियाबाद
  • साहिबाबाद
  • चंदर नगर हॉल्‍ट
  • आनंद विहार
  • मंडावली
  • चंदर विहार
  • तिलक ब्रिज
  • शिवाजी ब्रिज

Indian Railway News: दिल्ली-बिहार और पंजाब के पैसेंजर ध्यान दें, महानंदा व आम्रपाली एक्सप्रेस भी रद

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली-एनसीआर के लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर आसान करने की तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.