Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गियों को लेकर कांग्रेस ने किया दिल्ली की भाजपा सरकार पर प्रहार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- चलाएंगे अभियान

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    कांग्रेस ने दिल्ली में झुग्गियों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा पर गरीबों को दिल्ली से खत्म करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर 15 दिन का विशेष अभियान चलाएगी और सड़क से संसद तक गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। राहुल गांधी ने लोकसभा में झुग्गी विध्वंस का मुद्दा उठाया जिसके बाद एडजर्न मोशन लाया गया।

    Hero Image
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस इस मामले 15 दिन का एक विशेष अभियान भी चलाएगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कांग्रेस ने  झुग्गियों को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। साथ ही, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मुश्किलें बढ़ाते हुए कांग्रेस ने कहा कि भाजपा झुग्गियों को ही नहीं बल्कि दिल्ली से गरीबों को भी खत्म करना चाहती है। भाजपा पर तीखे हमले करने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस इस मामले 15 दिन का एक विशेष अभियान भी चलाएगी, जिसकी घोषणा अगले दो तीन दिन में की जाएगी। वे एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद तक गरीबों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस

    पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही दिल्ली की भाजपा सरकार ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर अपनी मानसिकता उजागर कर दी है। यादव ने कहा कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का नारा केवल एक ढकोसला है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। वह सड़क से लेकर संसद तक गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। 

    यह भी पढ़ें- '700 करोड़ रुपये से होगा झुग्गी-बस्तियों का विकास', शालीमार बाग के फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंची रेखा गुप्ता

    लोकसभा में एडजर्न मोशन लाया गया

    पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीन दिन पहले ही अशोक विहार और वजीरपुर में तोड़ी गई झुग्गियों का दौरा किया था। राहुल सोमवार को संसद में भी इस विषय को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद लोकसभा में भी इसी मुद्दे पर एडजर्न मोशन लाया गया। यादव ने कहा कि कांग्रेस इस मामले 15 दिन का एक विशेष अभियान भी चलाएगी, जिसकी घोषणा अगले दो तीन दिन में की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, हरिशंकर गुप्ता और डा नरेंद्र नाथ भी मौजूद रहे। 

    700 करोड़ रुपये से झुग्गी-बस्तियों का होगा विकास 

    बता दें कि  शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप में रविवार को पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि 700 करोड़ रुपये से झुग्गी-बस्तियों का विकास होगा। अगर किसी वजह से झुग्गियों को हटाया जा रहा है, तो यहां रहने वाले लोगों को मकान देने की व्यवस्था भी की जा रही है। इस बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा था कि आप ने झुग्गी वालों को मात्र मतदाता की नज़रिये से देखा और वहां सिर्फ शराब पहुंचाई है। 

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'शौचमहल' पर सियासी बवाल, विधानसभा अध्यक्ष ने DPCC अध्यक्ष को भेजा नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला