'आप' के साथ आई कांग्रेस, निगम चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से करवाने की मांग
अजय माकन ने कहा कि हाल की में संपन्न हुए राज्यों के चुनाव को लेकर वो कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस निगम चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के पक्ष में है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सवाल उठाने के बाद इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपना पक्ष रखा है।
दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से करवाने की अपील की, तो दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी उनके सुर में अपने सुर मिला दिए। कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में माकन कहा कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली उपचुनावः BJP-AAP व कांग्रेस के पास जनता का मूड भांपने का मौका
अजय माकन ने कहा कि हाल की में संपन्न हुए राज्यों के चुनाव को लेकर वो कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस निगम चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के पक्ष में है। दरअसल, कांग्रेस का शीर्ष ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर एक राय नहीं बना सका है। कांग्रेस इस मुद्दे पर कन्फ्यूज नजर आ रही है। कभी कांग्रेस का कोई नेता इसका विरोध कर रहा है तो कोई इसका विरोध करने वालों पर ही सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें: EVM को लेकर विरोध बढ़ा, SP-AAP समेत आधा दर्जन दलों ने उठाए सवाल
कैप्टन और माकन की अलग राह
भले ही अजय माकन दिल्ली निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सुर में सुर मिला रहे हैं लेकिन इसके उलट पंजाब में कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हार से बौखला गई है और ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। अब यह तो साफ है कि ईवीएम गड़बड़ी के मुद्दे पर अभी कांग्रेस की स्थिति साफ नजर नहीं आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।