Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील गुप्ता पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा, 'आप' को बताया भाजपा की 'बी' टीम

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jan 2018 09:09 PM (IST)

    माकन ने ट्वीट कर कहा कि '28 नवंबर, 2017 को गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा लेकर आए, जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया गया है।'

    सुशील गुप्ता पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा, 'आप' को बताया भाजपा की 'बी' टीम

    नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने बड़े नामों को दरकिनार कर दो ऐसे लोगों के टिकट दिया है, जिनके बारे में अब तक चर्चा ही नहीं थी। 'आप' ने पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को टिकट दिया है। सुशील गुप्ता कारोबारी हैं जो पहले कांग्रेस से जुड़े हुए थे। अब सुशील गुप्ता को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने 'आप' को घेरना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकन ने खोला राज 

    कांग्रेस नेता अजय माकन ने सुशील गुप्ता को लेकर एक ट्वीट किया है। माकन ने ट्वीट कर कहा कि '28 नवंबर, 2017 को गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा लेकर आए, जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया गया है, इस पर माकन ने हंसते हुए कहा कि ये संभव ही नहीं, तो गुप्ता ने कहा कि सर, आप नहीं जानते हैं। 

    माकन ने कहा- यकीन नहीं हुआ 

    पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता के दौरान माकन ने कहा कि बीते 28 नवंबर को जब सुशील गुप्ता कांग्रेस से इस्तीफा देने उनके पास आए थे, तो सुशील ने बताया था कि उन्हें दिल्ली से राज्यसभा भेजा जाएगा। तब मैंने सुशील से कहा कि मुझे नहीं लगता है और यह संभव नहीं है, तो सुशील ने कहा कि सबकुछ तय है। माकन ने कहा कि पार्टी के गठन के समय केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी में पारदर्शिता होगी, आंतरिक लोकतंत्र होगा और भ्रष्टाचार भी नहीं होगा, लेकिन ये आदर्श उनकी पार्टी में नहीं दिख रहे हैं।

    मास बेस्ड नहीं बल्कि माल बेस्ड लीडर

    कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे कई प्रदर्शनों में सुशील गुप्ता शामिल रहे हैं। सुशील गुप्ता ने कई सेल्फी लगाई है।वसूली दिवस में वसूली मांगते मांगते वे खुद आम आदमी पार्टी में चले गए। सवाल यह है कि राजनीति में नैतिकता कहां गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में नेताओं और समर्थकों की कमी है क्या। करण सिंह की जगह सुशील गुप्ता लेंगे। जनार्दन द्विवेदी की जगह अब एनडी गुप्ता जाएंगे। सुशील गुप्ता मास बेस्ड नहीं बल्कि माल बेस्ड लीडर हैं।

    भाजपा की 'बी' टीम है 'आप' 

    राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा नामित प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस ने 'आप' और भाजपा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की 'बी' टीम है और उसके कहने पर ही वह काम करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चहेते मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभाग के नोटिस और पार्टी को मिले चंदे को लेकर आयकर विभाग के नोटिस से जब केजरीवाल डर गए, तो उन्होंने भाजपा के इशारे पर उसके चहेते और जीएसटी समर्थक नारायणदास गुप्ता को राज्यसभा के लिए चुना है।

    भाजपा राज्यसभा सदस्य बनवा रही है

    माकन ने कहा कि नारायणदास गुप्ता के पुत्र नवीन एनडी गुप्ता ने एक जुलाई 2016 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जीएसटी के समर्थन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मेलन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। नवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था के निर्वाचित अध्यक्ष हैं, जो मार्च में पदभार ग्रहण करेंगे। केंद्र सरकार ने 18 सितंबर 2015 को एनडी गुप्ता को 1.20 लाख करोड़ के नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (एनपीएस ट्रस्ट) का ट्रस्टी तथा ऑडिट कमेटी का चेयरमैन भी नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों से साफ जाहिर है कि एनडी गुप्ता को भाजपा 'आप' से दिल्ली में राज्यसभा का सदस्य बनवा रही है।

    यह भी पढ़ें: फेल हुई कपिल की रणनीति, सिर्फ चर्चा में ही रहा 'आप' के चौथे उम्मीदवार का नाम

    यह भी पढ़ें: अपने ही जाल में फंस गए केजरीवाल, उल्टा पड़ा दांव, कार्यकर्ताओं ने पूछे सवाल