फेल हुई कपिल की रणनीति, सिर्फ चर्चा में ही रहा 'आप' के चौथे उम्मीदवार का नाम
कपिल ने ट्वीट कर कहा कि 'तीन घंटे से, कलावती कोली जी बैठी हैं केजरीवाल के घर के बाहर फुटपाथ पर, दरवाजे बंद हैं। अरविंद अपने घर से 'भाग' गए हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा की राज्यसभा चुनाव के लिए संतोष कोली की मां कलावती को खड़ा करने की रणनीति फेल हो गई है। दरअसल, कलावती दिल्ली राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन नहीं भर पाई हैं। कलावती को विधायकों का समर्थन नहीं मिल पाया।
इस बीच आम आदमी पार्टी में राज्यसभा चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सियासी घमासान के बीच उस वक्त नया मोड़ आ गया था जब दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सुशील गुप्ता के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता कलावती कोली को मैदान में उतारने का फैसला किया। राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पर हमलावर तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि दलित परिवार से संबध रखने वाली कलावती के परिवार ने आंदोलन के लिए बलिदान भी दिया है।
पाप का घड़ा भरता जा रहा है
कपिल के मुताबिक आज कलावती कोली इसी मामले पर अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थीं, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही सीएम केजरीवाल अपने घर से 'भाग' गए। कपिल ने ट्वीट कर कहा कि 'तीन घंटे से, कलावती कोली जी बैठी हैं केजरीवाल के घर के बाहर फुटपाथ पर, दरवाजे बंद हैं, एक एक विधायक को कॉल कर रही हैं। शहीद संतोष कोली भी ऊपर से ये सब देख रही होगी। तुम्हारे पाप का घड़ा भरता जा रहा है घुँघरू सेठ।'
'आप' की सबसे पहली कार्यकर्ता
कपिल ने दिवंगत 'आप' नेता संतोष कोली की मां कलावती को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'शहीद संतोष कोली की मां आदरणीय कलावती होंगी राज्यसभा उम्मीदवार, वह 'आप' की सबसे पहली कार्यकर्ता हैं, और सीमापुरी से पार्टी की नींव रखी हैं।
भाग गए केजरीवाल
कलावती कोली इसी मामले पर अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थीं, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही सीएम केजरीवाल अपने घर से 'भाग' गए। कपिल ने कहा कि नामांकन करने के लिए सात विधायकों की जरूरत होगी। नामांकन कराने में कोई व्हिप लागू नहीं होगा, इसलिए सभी विधायकों से अपील है कि वे अंतरात्मा की आवाज सुनकर कलावती का नामांकन कराने के लिए आएं। हालांकि आंकड़ों ने उनका खेल बिगाड़ दिया।
संतोष कोली रहस्यमयी तरीके से मौत
गौरतलब है कि कलावती की बेटी संतोष कोली आम आदमी पार्टी और आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल से जुड़ी हुईं थीं। लेकिन एक सड़क हादसे के दौरान संतोष कोली की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। जिसके बाद वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने संतोष कोली के भाई धर्मेंद्र कोली को उम्मीदवार बनाया था। जिसमें वह चुनाव भी जीत गए थे। लेकिन वर्ष 2015 में पार्टी ने धर्मेंद्र का टिकट काट दिया था।
कलावती अपनी बेटी संतोष कोली की मौत के लिए अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं। बता दें कि राज्यसभा के नामांकन के लिए सात विधायकों की जरूरत होगी। अब देखना होगा कि कितने विधायक कलावती का प्रस्ताव करने के लिए पहुंचते हैं।
पैसा देकर टिकट बेचा
यहां यह भी बता दें कि कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित राज्यसभा के उम्मीदवार सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता के नाम पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि पार्टी नेतृत्व ने पैसा देकर टिकट बेचा है। हालांकि सुशील गुप्ता ने कपिल मिश्रा के आरोपों को खारिज किया है और उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।
केजरीवाल पर कपिल का तीखा हमला
कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कई ट्वीट किए और ब्लॉग भी लिखा। केजरीवाल पर बिकाऊ और खाऊ होने का आरोप लगाया। कपिल ने 'बापू के पास जाने का राज' नाम से ब्लॉग में लिखा, 'क्या राज्यसभा की सीटों का सौदा करके सिर्फ भ्रष्टाचार किया है केजरीवाल ने, लालू मायावती की तरह सिर्फ सौदेबाजी की है। जी नहीं। केजरीवाल ने तोड़ी हैं उम्मीदें, कुचले हैं सपने, गरीबों के भरोसे का उड़ाया है मजाक। रामलीला मैदान में आए हर एक व्यक्ति की पीठ में छुरा भोंका है अरविंद केजरीवाल ने।
धोखा देने वालों को नहीं छोड़ेंगे
कपिल ने लिखा कि आम आदमी को लगता था व्यवस्था बदली जा सकती है, हम वोट की ताकत से नए लोगों को लाएंगे और सब बदल जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म होगा।' उन्होंने लिखा कि आदोलन को, कार्यकर्ताओं को, आम आदमी को धोखा देने वालों को नहीं छोड़ेंगे। सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता से डील पहले से ही पक्की थी। मीडिया में बड़े-बड़े नामों को चलवाया जा रहा था। स्क्रिप्ट केजरीवाल ने लिखी थी, आज भी जो चुप हैं उन्हें अपराधी माना जाएगा, जो केजरीवाल के साथ हैं उन्हें इतिहास में भ्रष्ट लिखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।