Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली के हर व्यक्ति को मिलेगा 25 लाख का बीमा', कांग्रेस ने किया दूसरी गारंटी का एलान; पढ़ें डिटेल

    Jeevan Raksha Yojana दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी का एलान किया है। इस एसान के तहत दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख रुपये का जीवन रक्षा बीमा दिया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि हमारी गारंटी है दिल्ली की जनता को सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगी। आगे विस्तार से जानिए आखिर कांग्रेस की ओर से और क्या-क्या कहा गया है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    Jeevan Raksha Yojana: कांग्रेस ने चुनाव से पहले दूसरी योजना लॉन्च की। फोटो - सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) से पहले कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किल बढ़ा रही है। अब कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए दूसरी गारंटी का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने स्वास्थ्य बीमा योजना का किया एलान

    कांग्रेस ने दिल्ली के हर नागरिक के लिए 'स्वास्थ्य बीमा योजना' (Jeevan Raksha Yojana) का एलान किया है। इसके अनुसार, कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को 25-25 लाख रुपये का बीमा देगी।  

    हर दिल्लीवासी को मिलेगा 25 लाख का बीमा

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'स्वास्थ्य बीमा योजना' की गारंटी दी है। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

    यह भी पढे़ं- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट

    योजना का नाम रहेगा 'जीवन रक्षा'

    कहा कि इस योजना का नाम 'जीवन रक्षा' (Jeevan Raksha Yojana) रहेगा। गहलोत ने कहा, हमने राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है। हर तरह का इलाज वहां फ्री है और खर्च का वहन सरकार करती है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List

    गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. किरण वालिया व पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ सहित अन्य नेता भी रहे मौजूद।

    आम आदमी पार्टी से लोग बहुत परेशान

    गहलोत ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है, लोग यहां की आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत परेशान है।

    यह भी पढे़ं- 'झुग्गीवासियों से इतनी नफरत क्यों करती है भाजपा', आतिशी बोलीं- नरेला में बुलडोजर एक्शन से सड़क पर आ गए लोग

    कांग्रेस बहुत मजबूती से लड़ रही चुनाव

    देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस इस बार आप के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। न पहले न बाद में। कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है, निश्चित तौर पर सरकार भी बनाएगी।

    बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अभी कांग्रेस के 22 प्रत्याशियों की लिस्ट बाकी है। उधर, आम आदमी पार्टी अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। बीजेपी ने अभी 29 उम्मीदवार ही उतारे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में CM हाउस के बाहर फोर्स तैनात, AAP नेताओं को जाने से रोका; पुलिस से नोकझोंक