Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झुग्गीवासियों से इतनी नफरत क्यों करती है भाजपा', आतिशी बोलीं- नरेला में बुलडोजर एक्शन से सड़क पर आ गए लोग

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं। मालूम हो कि नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट व पार्क के लिए निर्धारित जमीन को खाली कराया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की फाइल फोटो। (सौ.- Twitter)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कार्रवाई बुधवार को भी जारी है। इसे लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा से पूछा कि आप लोग झुग्गीवासियों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक्शन से सड़क पर आ गए लोगों से मिलने नरेला जा रही हूं और उनकी मदद करूंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेला में अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए की बड़ी कार्रवाई

    राजधानी के नरेला स्थित सेक्टर-बी-4 पॉकेट-13 के साथ डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर अवैध अतिक्रमण खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार और मंगलवार को यहां अभियान चलाकर अवैध रूप से बनाए गए प्लास्टिक के गोदाम हटाए गए हैं। यहां से डीडीए ने कई ट्रक प्लास्टिक वेस्ट उठाकर बवाना स्थित बेस्ट टू एनर्जी प्लांट भेजे हैं।

    नरेला स्थित सेक्टर-बी-4 पॉकेट-13 में अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए ने कार्रवाई की। फोटो- जागरण

    कार्रवाई पर क्या बोले डीडीए के अधिकारी?

    इस संबंध में दिल्ली विकास प्राधिकरण के एनपीडी-7 के कार्यकारी अभियंता ने संदीप कुमार दुबे ने बताया कि यह जमीन ग्रीन बेल्ट और पार्क के लिए निर्धारित है। जिस पर अतिक्रमण हो रहा था। नरेला सबसिटी के विकास के लिए अतिक्रमण हटाना अत्यंत जरूरी है। यहां लोगों ने अवैध रूप से प्लास्टिक के गोदाम बना लिए थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी।

    ये भी पढ़ें-

    आचार संहिता के फेर में फंसी कई परियोजनाएं, दिल्ली-साहरनपुर हाईवे, NDMC पार्किंग सहित इन प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक

    Delhi Election 2025: रमेश बिधूड़ी ही अकेले नहीं, चुनाव में विवादित बयानों से नेताओं का गहरा नाता; इनके भी बिगड़ चुके बोल

    रात में प्लास्टिक को जलाते थे लोग

    स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार रात में प्लास्टिक को जलाते भी थे, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी भी होती थे। यहां गोदाम में कुछ लोग काम करने वाले भी रहते थे। जो डीडीए की इस कार्रवाई के बाद अपने घरों को चले गए।

    बड़ी संख्या में पुलिस टीम रही तैनात

    दिल्ली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के समय भारी संख्या में स्थानीय पुलिस व अतिरिक्त फोर्स मौजूद रहें। संबंधित अधिकारी का कहना है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली में अब मजदूर और कैब ड्राइवरों का भी होगा घर, 25 फीसदी तक छूट; DDA ने लॉन्च की ये तीन नई आवासीय स्कीम

    सोर्स-

    दिल्ली सीएम आतिशी का एक्स हैंडल

    https://x.com/AtishiAAP/status/1876859136169701533