Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून से पहले एक्शन में CM रेखा गुप्ता, LG के साथ सुनहरी नाले का किया निरीक्षण; अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:11 AM (IST)

    मानसून से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जलभराव की समस्या को लेकर एक्शन में हैं। उन्होंने बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो परिसर में सुनहरी नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नालों की सफाई कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज भी मौके पर मौजूद रहे।

    Hero Image
    दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और साथ में एलजी सुनहरी नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) मानसून से पहले जलभराव की समस्या को लेकर एक्शन मोड में हैं।

    वह बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो परिसर में सुनहरी नाले का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए।

    तीन दिन पहले भी किया था निरीक्षण

    इस कवर नाले का तीन दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर बस डिपो से कबाड़ बसों को हटवाने का निर्देश दिया था। इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG) भी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh) और सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) भी मौके पर पहुंचीं।

    ये भी पढ़ें-

    जलभराव से निपटने के लिए जलशक्ति मंत्री से मिले चहल

    एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के निपटान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ बैठक की। चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने 27 प्रमुख स्थान जलभराव वाले चिह्नित किए हैं।

    इस बार वहां जलभराव न हो इसकी चर्चा की गई है। इसमें पुराना किला रोड, गोल्फ लिंक, लोधी कॉलोनी, अफ्रीका एवेन्यू, एम्स फ्लाईओवर, बीकेएस मार्ग, कनाट प्लेस और विनय मार्ग शामिल है। सुनहरी पुल नाला और पुराना किला रोड जैसे जल निकासी के स्थानों पर सीपीडब्ल्यूडी, एनबीसीसी, रेलवे समेत अन्य एजेंसियों द्वारा चल रही परियोजनाओं के कारण जल निकासी प्रभावित होती है।

    एनडीएमसी पहले से ही यहां सफाई कर रही है। इसमें 1,867 मैनहोल, 8,704 बेलमाउथ की सफाई और प्रमुख नालों की गाद निकाली जाएगी। प्रत्येक 45 दिनों में सफाई कार्य किया जाता है। जून से अतिरिक्त तौर पर इसकी सफाई का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा।