मानसून से पहले एक्शन में CM रेखा गुप्ता, LG के साथ सुनहरी नाले का किया निरीक्षण; अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
मानसून से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जलभराव की समस्या को लेकर एक्शन में हैं। उन्होंने बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो परिसर में सुनहरी नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नालों की सफाई कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज भी मौके पर मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) मानसून से पहले जलभराव की समस्या को लेकर एक्शन मोड में हैं।
वह बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो परिसर में सुनहरी नाले का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए।

तीन दिन पहले भी किया था निरीक्षण
इस कवर नाले का तीन दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर बस डिपो से कबाड़ बसों को हटवाने का निर्देश दिया था। इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG) भी मौके पर पहुंचे।

इसके अलावा दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh) और सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) भी मौके पर पहुंचीं।
स्वच्छ, विकसित और जलभराव मुक्त दिल्ली के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानसून के दौरान दिल्लीवासियों को सीवर जाम और जलभराव की परेशानियों से बचाने के लिए हमने अभी से मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है।
नालों की सफाई को प्राथमिकता देते हुए, अधिकारियों और स्थानीय विधायकों की… pic.twitter.com/6Pxz5dnHfA
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 17, 2025
ये भी पढ़ें-
- महिलाओं की फ्री यात्रा...अगले महीने आएंगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें, इस साल तक भारत की EV कैपिटल बनेगी दिल्ली
- एक्शन में दिल्ली पुलिस, 223 बसें जब्त और 859 किए चालान; LG के निर्देश पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
जलभराव से निपटने के लिए जलशक्ति मंत्री से मिले चहल
एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के निपटान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ बैठक की। चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने 27 प्रमुख स्थान जलभराव वाले चिह्नित किए हैं।
इस बार वहां जलभराव न हो इसकी चर्चा की गई है। इसमें पुराना किला रोड, गोल्फ लिंक, लोधी कॉलोनी, अफ्रीका एवेन्यू, एम्स फ्लाईओवर, बीकेएस मार्ग, कनाट प्लेस और विनय मार्ग शामिल है। सुनहरी पुल नाला और पुराना किला रोड जैसे जल निकासी के स्थानों पर सीपीडब्ल्यूडी, एनबीसीसी, रेलवे समेत अन्य एजेंसियों द्वारा चल रही परियोजनाओं के कारण जल निकासी प्रभावित होती है।
एनडीएमसी पहले से ही यहां सफाई कर रही है। इसमें 1,867 मैनहोल, 8,704 बेलमाउथ की सफाई और प्रमुख नालों की गाद निकाली जाएगी। प्रत्येक 45 दिनों में सफाई कार्य किया जाता है। जून से अतिरिक्त तौर पर इसकी सफाई का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।