एक्शन में दिल्ली पुलिस, 223 बसें जब्त और 859 किए चालान; LG के निर्देश पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
पूर्वी दिल्ली में यातायात पुलिस ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया है। पिछले दो महीनों में 223 बसें जब्त की गई हैं और 859 चालान किए गए हैं। पुलिस ने बॉर्डर के आसपास भी नजर बनाई हुई है। कई जगह पार्किंग में बस अड्डे चल रहे हैं। एलजी वीके सक्सेना की सख्ती के बाद दिल्ली यातायात पुलिस ने पार्किंग जाकर भी डग्गामार बसों को जब्त किया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार में दिल्ली यातायात पुलिस ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पूर्वी रेंज ने पिछले दो माह में 223 डग्गामार बसे जब्त की है। परमिट समेत कई नियमों के उल्लंघन के 859 चालान किए हैं।
कुछ माह पहले ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने निर्देश दिए थे कि दिल्ली में बसे अधिकृत बस अड्डों के अंदर से ही चलेंगी। उसके बाद भी नियमों का उल्लंघन कर चल रही बस चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बॉर्डर के आसपास भी पुलिस की पैनी नजर
पूर्वी रेंज के जिला पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार रावल ने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर चल रही बसों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपना रखा है। रेंज के सभी सर्कल के पुलिसकर्मियों को आदेश दिए हुए है कि डग्गामार बसों को जब्त करने के साथ ही इनके चालान किए जाएं। पुलिसकर्मी परमिट, अवैध पार्किंग समेत अन्य नियमों के चालान कर रहे हैं। बॉर्डर के आसपास भी पुलिस ने नजर बनाई हुई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की पुरानी बसों में खाने का लुत्फ, DDA ने बनाया खास प्लान; इस जगह खुलेगा पहला 'बस रेस्तरां'
निगम की पार्किंग में भरी जाती हैं सवारियां
डग्गामार बसें यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलती है। यह दिल्ली से उत्तर प्रदेश के संभल, चांदपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, किरतपुर, मुरादाबाद, नगीना, अमरोहा समेत अन्य स्थान के लिए चलती हैं। इन बसों में रोडवेज के मुकाबले किराया कम होता है। माल वाहन के रूप भी इन बसों का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढे़ं- Delhi Shishtachar Squad: क्या है दिल्ली पुलिस का शिष्टाचार स्क्वॉड और कैसे करेगा काम? मनचलों पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली की फैक्ट्रियों से जींस, जूते, चप्पल समेत अन्य सामान इन बसों में भरकर उत्तर प्रदेश भेजा जाता है। यमुनापार में दिल्ली नगर निगम की कई पार्किंग ऐसी है, जो डग्गामार बसों का अड्डा बनी हुई हैं। निगम की पार्किंग में बसे खड़ी करके उसमें सवारियां बैठाने के साथ ही सामान भरा जाता है।
कई जगह पार्किंग में चल रहे बस अड्डे
बताया गया कि गाजीपुर, आनंद विहार, न्यू अशोक नगर, गीता कॉलोनी, नदं नगरी, शास्त्री पार्क, वेलकम, सीलमपुर, उस्मानपुर पुश्ता, ब्रह्मपुरी पुलिया, बिहारी कॉलोनी सहित कई जगह पार्किंग में बस अड्डे चल रहे हैं। एलजी वीके सक्सेना की सख्ती के बाद दिल्ली यातायात पुलिस ने पार्किंग जाकर भी डग्गामार बसों को जब्त किया और उनके चालान किए। स्पष्ट कहा कि बसे चालानी है तो अधिकृत बस अड्डों से ही चलाएं।

सर्कल चालान जब्त
मयूर विहार 337 70
मधु विहार 201 69
कल्याणपुरी 32 05
शाहदरा 29 05
गांधी नगर 10 00
नंद नगरी 17 02
भजनपुरा 215 87
खजूरी खास 18 00
कुल 859 238

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।