Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की फ्री यात्रा...अगले महीने आएंगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें, इस साल तक भारत की EV कैपिटल बनेगी दिल्ली

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 09:06 PM (IST)

    दिल्ली को भारत की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राजधानी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक राजधानी में सभी बसें इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में चलेंगी। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक परिवहन तकनीकों के विस्तार पर काम किया जा रहा है। अगले महीने दिल्ली की सड़कों पर 1000 इलेक्ट्रिक बसें उतरेंगी।

    Hero Image
    2027 तक दिल्ली की सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। जागरण

    राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली की नई सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। दिल्ली को 'भारत की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राजधानी' बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम चल रहा है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक राजधानी में सभी बसें इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार का कहना है कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक परिवहन तकनीकों के विस्तार पर काम किया जा रहा है।

    परिवहन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाना

    इसी क्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनियों, बस ऑपरेटरों के साथ बैठक की।

    उन्होंने निर्देश दिया कि बसों की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाना है, जिससे न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि नागरिकों को आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था भी मिलेगी।

    इस दौरान मंत्री ने इलेक्ट्रिक बस निर्माताओं और बस ऑपरेटरों के सामने आ रही चुनौतियों को भी सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के आने से दिल्ली की परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी।

    2027 तक दिल्ली की सभी बसों होंगी इलेक्ट्रिक

    सरकार ने 2027 तक दिल्ली में चलने वाली सभी बसों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत सरकार सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को प्राथमिकता देगी, ताकि पुरानी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा सके।

    इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार बस डिपो में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी।

    मंत्री ने कहा कि अगले 100 दिनों के अंदर दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सरकार ने परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुलभ, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर ली है।

    महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा जारी

    महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना पहले की तरह जारी रहेगी, जिससे लाखों महिलाओं को राहत मिलेगी और अगले वित्त वर्ष तक डीटीसी को मुनाफे में लाने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बसें अपने निर्धारित रूट पर चले और बीच में संचालन बंद न किया जाए।

    इसके साथ ही डीटीसी ट्रैफिक जाम को कम करने और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रूट रेशनलाइजेशन पर काम करेगी, जिससे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में बसों की उपलब्धता बढ़ेगी।

    परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन दिल्ली को देश में एक मॉडल ईवी राजधानी के रूप में स्थापित करना है। इस दिशा में सरकार ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली वालों को कब मिलेगा साफ पानी? इस इलाके में कई दिनों से आ रहा बदबूदार गंदा पानी

    comedy show banner
    comedy show banner