Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Politics: केंद्र के कारण दिल्ली के लोगों को नहीं मिल पा रहा 24 घंटे पानी- CM केजरीवाल

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 02:51 PM (IST)

    दिल्ली के पटपड़गंज गांव में 11 मिलियन लीटर क्षमता वाले भूमिगत जल जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र से दिल्ली ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगर केंद्र से दिल्ली को 1,300 MGD पानी मिलता है तो लोगों को मिलेगी 24 घंटे आपूर्ति, CM केजरीवाल

    नई दिल्ली, पीटीआई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से दिल्ली को 1,300 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी की मांग करते हुए कहा कि इससे शहर में लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटपड़गंज में जलाशय का उद्घाटन

    केजरीवाल ने पटपड़गंज गांव में 11 मिलियन लीटर क्षमता वाले भूमिगत जल जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली सरकार शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, "जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। अब जब आबादी तीन गुना बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई है, तब भी उतना ही पानी मिल रहा है।"

    केंद्र और ज्यादा पानी की मांग

    उन्होंने कहा, "अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 MGD पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।" केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी मुहैया कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए काम करेगी।

    पिछले 7 वर्षों में बढ़ी जल उपचार संयंत्रों की संख्या

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना, गंगा और पड़ोसी राज्यों के पानी के अलावा, दिल्ली स्थानीय स्रोतों के माध्यम से भी पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में, जल उपचार संयंत्रों, नलकूपों और बरसाती कुओं के माध्यम से दिल्ली में पानी की उपलब्धता 861 MGD से बढ़कर 990 MGD हो गई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान समर्थक 2 लोगों को हिरासत में लिया, आपत्तिजनक नारे लिखने से जुड़ा है मामला

    उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में 12 जलाशयों और तीन शोधन संयंत्रों का निर्माण किया है। 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पटपड़गंज गांव यूजीआर से पटपड़गंज गांव, पांडव नगर, शशि गार्डन, मयूर विहार सोसायटियों और चिल्ला गांव सहित अन्य के लगभग एक लाख निवासियों को लाभ होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली MCD चुनाव में मिली हार भूलकर भविष्य की तैयारी में जुटेगी भाजपा, जनसंपर्क और जनांदोलन पर रहेगा जोर