नई दिल्ली, एएनआई। हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद और रेफरेंडम 2020 के नारे लिखे जाने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा, दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में विकासपुरी, जनकपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी और पश्चिमी दिल्ली के अन्य हिस्सों में खालिस्तान समर्थक भित्ति चित्रों मामलों में दो लोगों को हिरासत में लिया है।   बता दें कि बीती 19 जनवरी को विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी और पश्चिमी दिल्ली के अन्य हिस्सों के इलाकों में कई भित्तिचित्रों वाले आपत्तिजनक नारे एक दीवार पर लिखे थे।

कई धाराओं के तहत दर्ज की थी एफआईआर

घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन नारों को रंगते हुए हटा दिया था और स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 153बी और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

Edited By: Nitin Yadav