Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का LG पर हमला, बोले अगला टारगेट मोहल्ला क्लीनिक व स्कूल

    By AgencyEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 05:41 PM (IST)

    Delhi Politics मंगलवार को पहली बार उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर खुलेआम हमला किया और उन पर आप सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने आरोप है कि अब दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को निशाना बनाया जाएगा।

    Hero Image
    Delhi Politics: मुख्यमंत्री ने एलजी विनय सक्सेना पर सरकारी योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Delhi Politics: दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब मुख्यमंत्री ने एलजी विनय सक्सेना पर सरकारी योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कहा कि अब मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल एलजी के निशाने पर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का पहली बार LG वीके सक्सेना पर खुलेआम हमला

    एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पहली बार उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर खुलेआम हमला किया और उन पर आप सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने आरोप है कि अब दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को निशाना बनाया जाएगा, लेकिन लोगों से कहा कि ''आपका बेटा ढाल बनकर खड़ा रहेगा।

    योग की कक्षाओं के बंद होने की चर्चा से बढ़ी तनातनी

    दरअसल, दिल्ली में योग की कक्षाओं के बंद होने की चर्चा से एलजी और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी हो गई थी। आरोप था कि एलजी के दवाब में अधिकारियों ने पार्को में संचालित योग की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम को जारी रखने को लेकर गत 28 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी और योग कक्षाओं को न रोकने का निवेदन किया था।

    एलजी ने दिया था कुछ भी गलत नहीं होने का आश्वासन 

    उन्होंने निवेदन करते हुए हवाला दिया था कि योग कर रहे 17 हजार लोगों में से अधिकतर पोस्ट कोविड से प्रभावित हैं। उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है इसलिए इसे न रोका जाए। तब एलजी ने आश्वासन दिया था कि वे सारे पेपर देखेंगे और कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। फिलहाल, योग की कक्षाओं को बंद करने का निर्णय टाल दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi: वायु प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन पर सख्त दिल्ली सरकार, कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T पर लगाया 5 लाख जुर्माना

    ये भी पढ़ें- Delhi News: सुकेश चंद्रशेखर के 'लेटर बम' से दिल्ली की राजनीति में भूकंप, BJP बोली- बर्खास्त हों सत्येंद्र जैन