Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुसपैठियों को 25 हजार रुपये में बॉर्डर पार कराता था चांद मिया, बांग्लादेशियों को भारत लाकर चलाता था नेटवर्क

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:21 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मास्टरमाइंड चांद मिया जो प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपये लेता था को गिरफ्तार किया गया है। वह अवैध रूप से लोगों को सीमा पार कराता और उनके फर्जी दस्तावेज बनवाता था। पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो इस रैकेट में शामिल थे।

    Hero Image
    घुसपैठियों को 25 हजार रुपये में बार्डर पार कराता था चांद मिया।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करवा उन्हें बसाने का रैकेट चलाने का मास्टर माइंड चांद मिया घुसपैठियों से बॉर्डर पार करवाने की एवज में 25 हजार रुपये लेता था। चांद मिया एक बार में आठ से 10 लोगों को बॉर्डर पार करवाता था। यहां उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारतीय होने का ठप्पा लगा दिया जाता था। भारत में अवैध रूप से आने के बाद बांग्लादेशी नागरिकों को कूड़ा बीनने या निर्माण कार्यों में मजदूरी के काम में लगा दिया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि असलम उर्फ मासूम को कुछ समय पहले चांद मिया ही बांग्लादेश से मेघालय के रास्ते भारत लाया था। चांद मिया की गिरफ्तारी विजयवाड़ा में एक ट्रेन में हुई। वह उस दौरान आठ बांग्लादेशी के साथ चेन्नई जा रहा था। ट्रेन में सवार चांद मिया के साथ रहे आठों बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिए गए। बाद में चांद मिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ में पता चला कि वह बांग्लादेशियों को भारत लाकर उन्हें बसाने का पूरा नेटवर्क चला रहा है।

    चांद मिया 20 से 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लेता था

    चांद मियां हर थोड़े समय में बांग्लादेश जाता और वहां से आठ से दस बांग्लादेशियों को बॉर्डर पार करवा भारत लेकर आता था। अवैध रूप से घुसपैठ के लिए आरोपित असम, मेघालय या फिर बंगाल के बेनापोल बॉर्डर का इस्तेमाल करता था। बॉर्डर पार कराने के लिए चांद मिया 20 से 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लेता था। पिछले करीब 12 साल से वो अवैध रूप से बांग्लादेशियों को घुसपैठ करा रहा था।

    चांद मियां का मददगार था असम का लुकमान

    पुलिस ने घुसपैठ कराने में चांद मिया की मदद करने वाले असम का रहने वाला लुकमान अली को भी गिरफ्तार किया है। लुकमान अली असम के नालबड़ी का रहने वाला है। चांद मिया जिन लोगों को बॉर्डर पार कराकर लाता था, लुकमान उनको गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दिल्ली या देश के अन्य हिस्सों में भेजने में मदद करता था।

    दिल्ली में तैयार होते थे फर्जी दस्तावेज

    बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने के बाद दिल्ली में घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। इसमें भारतीय नागरिक इनकी मदद कर रहे थे। पुलिस ने घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में तैमूर नगर में साइबर कैफे चलाने वाले हरि नगर, आश्रम निवासी मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया। अनीस ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक कंप्यूटर, एक हार्ड डिस्क, फिंगर प्रिंट और आइ स्कैनर, फर्जी दस्तावेजों पर तैयार सात आधार कार्ड और एक वोटर आइडी कार्ड सहित 19,170 रुपये बरामद किए।

    रंजन यादव को भी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार

    इसी तरह तैमूर नगर निवासी रंजन कुमार यादव को भी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रंजन कुमार भी स्नातकोत्तर तक पढ़ा है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल होने वाले सिस्टम की हार्ड डिस्क आदि बरामद किया है। जसौला गांव निवासी रहीसुद्दीन अली से पुलिस ने आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए फर्जी जाति एवं जन्म प्रमाण, आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल दो कंप्यूटर हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर और एक लैपटॉप बरामद किया है। बसंतपुर, फरीदाबाद निवासी शब्बीर से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य थे।

    यह भी पढे़ं- Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश, 9 मई तक 'लू' से राहत के आसार; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट