Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर के संस्कृत विश्वविद्यालयों में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को मिला पहला स्थान

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:26 PM (IST)

    आईआईआरएफ रैंकिंग में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली को देश के संस्कृत विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने इसे विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत का फल बताया। विश्वविद्यालय संस्कृत के प्रचार-प्रसार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में भी स्थान मिला है।

    Hero Image
    रैंकिंग में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को मिला पहला स्थान।

    जागरण संवाददता, पश्चिमी दिल्ली : आईआईआरएफ ( इंडियन इंस्ट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क)) की ओर से जारी  रैंकिंग में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (सीएसयू) दिल्ली देश भर के संस्कृत विश्वविद्यालयों में प्रथम आया है।

    आईआईआरएफ रैंकिंग समूचे भारत के न मात्र उच्च शिक्षण संस्थानों के अकादमिक और प्रशासनिक मापदंडों का मूल्यांकन कर उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करती है, बल्कि उनके सामाजिक, सांस्कृतिक और शोध प्रभाव को भी रेखांकित कर रैंकिंग को निर्धारित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के सभी संस्कृत विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान आने पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी ने कहा कि यह उत्कृष्ट रैंकिंग अपने सीएसयू की समर्पित शैक्षणिक उपलब्धियां, नवोन्मेषी अनुसंधान तथा भारतीय शास्त्रीय परंपरा के वर्तमान संदर्भों में पाठ की सोच का फल है।

    संस्कृत को लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा

    कुलपति प्रो वरखेड़ी ने कहा  कि संस्कृत पढ़ने और पढ़ाने के क्षेत्र में सीएसयू भारत सरकार की नोडल निकाय रूप में बेहतर कार्य करते हुए संस्कृत को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

    शैक्षणिक विभाग के अतिरिक्त सीएसयू का प्रकाशन विभाग और इसके निदेशक प्रो काशीनाथ न्यौपाने के साथ संस्कृत भाषा की कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है, जो मानक सरल संस्कृत ( एसएसएस) की लोकप्रियता बढ़ाने काम काम करती हैं।

    सीएसयू के कुल सचिव प्रो मुरली कृष्ण ने भी कहा है कि सीएसयू का देश भर में 42वां तथा देश भर में संस्कृत विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम महत्त्वपूर्ण रैंकिंग मिलना जहां इसके उत्तरोत्तर गुणवत्ता की पुष्टि करता है , वहीं नोडल निकाय के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने का और अधिक उत्तरदायित्व भी बढ गया है।

    इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने क्यूएस रैंकिंग में जगह बनाई

    गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में 951-1000 बैंड में जगह बनाई हैं। इस मान्यता ने यूनिवर्सिटी को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 1000 संस्थानों में रखा है, जिनमें से 8467 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया था और अंतिम तालिका में 1501 को रखा गया। इस सूची में शामिल सभी भारतीय संस्थानों में आइपीयू 35वें स्थान पर है।