Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले तो दो साल तक नहीं दे सकेंगे परीक्षा

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:09 PM (IST)

    सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और छात्रों को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है तो उसे दो साल के लिए परीक्षा में बैठने से निलंबित कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त नियम।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनियमितताओं से निपटने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। बोर्ड ने इसके लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य किया है, ताकि परीक्षा की लाइव निगरानी की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल न करने को कहा है। चूंकि बोर्ड ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने से दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

    फिलहाल एक साल का है प्रतिबंध

    फिलहाल ऐसे मामलों में एक वर्ष के लिए परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा परीक्षा के सुचारू संचालन को प्रभावित करने वाली अफवाहों को फैलाने में लिप्त पाए जाने वाले छात्रों को भी मौजूदा और अगले वर्ष की परीक्षाओं से निलंबित कर दिया जाएगा।

    दिल्ली के निजी स्कूलों में चल रही दाखिले की प्रक्रिया

    राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। 27 जनवरी तक पहली सूची के तहत चयनित विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके बाद अगर सीटें बचती हैं तो स्कूल दूसरी सूची जारी करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्यों ने कहा कि उनकी ओर से जारी पहली सूची में से लगभग 60 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। बची हुई सीटें प्रतीक्षा सूची से सोमवार तक भरी जाएंगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो फिर वो दूसरी सूची जारी करेंगे। 

    पटपड़गंज स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वीना मिश्रा ने बताया कि स्कूल में 150 सीटों में से 142 सीटें भर गई हैं। बची सीटें प्रतीक्षा सूची से भर जाएंगी। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में नर्सरी की सामान्य श्रेणी की कुल 90 सीटें हैं, उसमें से 50 सीटें भर गई हैं। 

    यह भी पढ़ें- Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, मेट्रो-बस-ट्रेन को लेकर भी गाइडलाइंस