Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2025: दिल्ली के ये रास्ते आज और कल रहेंगे बंद, गणतंत्र दिवस परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 07:26 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी। परेड विजय चौक कर्तव्यपथ सी-हेक्सागन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर तिलक मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले तक जाएगी। शनिवार शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसमें सड़कों पर प्रतिबंधों और डायवर्जन के बारे में गाइडलाइंस दी गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को शाम से दिल्ली की सीमाओं पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्ता ने कहा, "हमने एक विस्तृत ट्रैफिक योजना बनाई है। इसके अनुसार शनिवार (25 जनवरी) रात 9 बजे से सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल आवश्यक वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। यह प्रतिबंध परेड खत्म होने तक लगा रहेगा।" इसके अलावा, विजय चौक से लाल किले तक परेड मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा, "शनिवार रात 9.15 बजे के बाद सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा।

    विजय चौक से शुरू होगी परेड

    एडवाइजरी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड विजय चौक, कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले तक जाएगी।

    क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं

    शनिवार शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, शनिवार रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह के समापन तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर किसी भी क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि सी-हेक्सागन से इंडिया गेट रविवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।

    दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं

    रविवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने कहा, परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अपनी सुविधा के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड के मार्ग से बचें।

    नई दिल्ली और पुरानी रेलवे स्टेशन जाने के लिए

    उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा। फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लें। रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

    इन मार्गों पर जारी रहेगा प्रतिबंध

    एडवाइजरी के मुताबिक, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस के आसपास तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, केमल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक चौराहे तक, संसद मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड तक के क्षेत्र में रविवार सुबह 7 बजे के बाद किसी भी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी को प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

    जरूरत पड़ने पर इन मार्ग का कर सकते हैं इस्तेमाल 

    • उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड मदरसा से, लोधी रोड 'टी' पाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग। 
    • पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड/वंदेमातरम मार्ग या फिर रिंग रोड, आइएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजाद पुर, रिंग रोड 
    • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिणी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए धौलाकुआं, वंदेमात्रम, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनाट प्लेस, पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड, भव भूतिमार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली जाने के लिए आइएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डी.बी. गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

    बस अड्डों के लिए क्या हैं दिशा-निर्देश

    इसमें कहा गया, "आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, आईएसबीटी-सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट, पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट चौराहा, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, पर सिटी बसों की आवाजाही में कटौती की जाएगी।"

    गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी-आनंद विहार पर समाप्त होंगी। गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद पुल के लिए भोपरा चुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा। 

    इन वाहनों को सीमा में एंट्री नहीं

    इसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी भारी परिवहन, मध्यम या हल्के मालवाहनों को बुधवार रात 9 बजे से परेड खत्म होने तक दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि यदि कोई अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति देखा जाता है, तो ड्यूटी पर तैनात निकटतम पुलिसकर्मी को जानकारी दी जानी चाहिए।

    इन चीजों को उड़ाने पर प्रतिबंध

    पुलिस ने कहा कि 1 फरवरी तक दिल्ली के क्षेत्राधिकार में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा जंपिंग आदि जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान प्रतिबंधित है। 

    तीन बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह तीन से शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट कम्युनिकेशन) ने कहा, "कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। रविवार को सभी कोरिडोर पर सुबह तीन बजे से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। उसके बाद नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।"

    यह भी पढ़ेंः Republic Day Parade देखने जाने वाले ध्यान दें! इन चीजों पर रहेगी पाबंदी; पढ़ें पूरी List