Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Parade देखने जाने वाले ध्यान दें! इन चीजों पर रहेगी पाबंदी; पढ़ें पूरी List

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:59 PM (IST)

    अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड 2025 में शामिल होने जा रहे हैं? इन चीजों को अपने साथ लाने से बचें जिसमें खाने-पीने की चीजें बैग कैमरा पानी की बोतल छाता खिलौना पिस्तौल ज्वलनशील पदार्थ डिजिटल डायरी सिगरेट शराब नुकीले हथियार लेजर लाइट चाकू हथियार और गोला बारूद रिमोट नियंत्रित कार लॉक चाबियां आदि शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से इन वस्तुओं को परेड में ले जाने की अनुमति नहीं है।

    Hero Image
    Republic Day Parade 2025: सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं को परेड में ले जाने की अनुमति नहीं मिली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Republic Day Parade Prohibited Items: राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले 23 जनवरी यानी कि बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं पर अगर आप 26 जनवरी को परेड देखना चाहते हैं तो ऐसी कई चीजें हैं जो आप अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड रिहर्सल विजय चौक से होगी शुरू

    यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी। यह परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर और लाल किले पर समाप्त होगी।

    वहीं पर दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की परेड देखने आने वाले लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के समारोह में निम्नलिखित वर्जित हैं। पुलिस ने कहा कि जनता अपने साथ इन वस्तुओं को साथ में न लाएं।

    परेड में इन सामानों को ले जाने पर रोक

    • खाने-पीने की चीजें-(Eatables)
    • थैला, ब्रीफकेस - (Bag, Briefcase)
    • रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेपरिकॉर्डर, पेजर- (Radio, Transistor, Tape Recorder, Pager)
    • कैमरा, दूरबीन, हैण्डीकैम (Camera, binocular, Handycam)
    • थर्मस, पानी की बोतल, कैन, छाता, खिलौना पिस्तौल / खिलौना- (Thermo Flasks, Water Bottles, Cans, Umbrella, Toy Gun / Toys)
    • ज्वलनशील पदार्थ, माचिस- (Inflammable Items, Match Box)
    • डिजिटल डायरीज, पाम-टॉप कंप्यूटर, आईपैड, आईपोड, टैबलेट, पैनड्राइव- (Digital Diaries, Palm-top Computer, I-Pod, Tablet, Pendrive)
    • सिगरेट, बीड़ी, लाइटर- (Cigarette, Bidi, Lighter)
    • शराब, इत्र, स्प्रे, आग्नेयास्त्र (Alcohol, Perfume, Sprays, Replica Fire Arms)
    • नुकीला हथियार, तलवार, पेंचकस (Dagger, Sword, Cutting / Sharp Pointed Edged Materials, Screw Driver)
    • लेजर लाईटस, पॉवर बैंक, मोबाइल चार्जर, ईयरफोन (Laser Lights, Power Bank, Mobile Charger, Ear phone)
    • चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार- (Knife, Scissors, Razor, Blade, Wires)
    • हथियार और गोला बारूद, पटाखे आदि (Arms & Ammunitions, Fireworks, Crackers, Explosives etc)
    • रिमोट नियंत्रित कार लॉक चाबियां (Remote Controlled Car Lock Keys)

    इसके अलावा पुलिस ने कहा है कि लावारिस वस्तु दिखाई दें, तो निकटतम सुरक्षाकर्मी के नोटिस में लाएं। कृपया तलाशी देने में पुलिस के साथ सहयोग करें। कृपया अपने आस पास नजर रखें।

    यह भी पढ़ें: Delhi में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर रहेगी 'नो एंट्री'; देखें वैकल्पिक मार्ग

    comedy show banner
    comedy show banner