Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus News Update: 'मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ' मुहिम आज से होगी शुरू

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 09:50 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में रोहतास नगर मुख्य मार्ग स्थित मदर डेयरी चौक से इसका आगाज होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस मासिक मुहिम के दौरान रैली का भी आयोजन होगा। मास्क निश्शुल्क बांटे जाएंगे।

    'मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ' मुहिम से लगेगी कोरोना पर लगाम।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और सामाजिक संस्था चौपाल आइएमए के साथ मिलकर लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए सोमवार से 'मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ' मुहिम शुरू करने जा रही है। दैनिक जागरण इसमें मीडिया पार्टनर है। शाहदरा में रोहतास नगर मुख्य मार्ग स्थित मदर डेयरी चौक से इसका आगाज होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस मासिक मुहिम के दौरान रैली का भी आयोजन होगा। मास्क निश्शुल्क बांटे जाएंगे। डीएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि हाथ सैनिटाइज करना और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। लेकिन मास्क लगाना बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क सुरक्षा कवच का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत पूर्वी दिल्ली से जरूर हो रही है, लेकिन इसे आइएमए की सभी शाखाओं के साथ मिलकर 30 दिन तक पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें आरडब्ल्यू और व्यापारिक संगठन साथ हैं। डीएमए के अध्यक्ष डॉ. बीबी वाधवा, चौपाल के निदेशक भोलानाथ विज, रोहतास नगर विधायक जितेंद्र महाजन, कार्यक्रम संयोजक एवं दिल्ली चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉ. हरीश गुप्ता, डीएमए सचिव डॉ. अजय गंभीर, आइएमए पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. सुनील सिंघल इसमें सहयोग कर रहे हैं।

     डॉ. बीबी वाधवा (अध्यक्ष, डीएमए) का कहना है कि  कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क सुरक्षा कवच की तरह है। अगर, यह मुंह पर लगा है तो कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है। मुहिम शुरू कर लोगों को यही समझाया जाएगा।

    डॉ. हरीश गुप्ता (दिल्ली चिकित्सा परिषद के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक) के मुताबिक, कोरोना संक्रमण काल में कई प्रयोग हुए। उनसे सामने आया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क सबसे कारगर उपाय है। इस वक्त देखने में आया है कि लोग मास्क कम पहन रहे हैं। मुहिम में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा।  

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो