Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई अलर्ट पर दिल्ली: पुलिस को मिला संदिग्ध बैग, खोलते ही उड़े अफसरों के होश; पूरे इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 03:27 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस पर दिल्ली हाईअलर्ट पर है लेकिन आज सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक बैग में जली हुई हालत में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है ?

    Hero Image
    बैग में महिला का जला हुआ शव मिला है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी। महिला के शव को बैग में रखकर कार से आधी रात सड़क किनारे दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास फेंका गया। पहचान छिपाने के लिए बैग को आग लगा दी गई। जली हुई हालत में रविवार तड़के पुलिस को शव बरामद हुआ। शव की पहचान नहीं हो सकी है। उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक कैमरे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार से बैग फेंका जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सड़क पर बैग फेंकने के बाद उसमें आग लगाई गई। 

    बैग में था एक महिला का जली हुई हालत में शव 

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि रविवार सुबह 4:10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश के खोड़ा के पास गाजीपुर में एक बैग जली हुई हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। बैग में एक महिला का जली हुई हालत में शव था। शव के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। 

    यह भी पढे़ं- 'लोकतंत्र का ही कमाल, जो द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं', अमित शाह की जनसभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जमकर लगे नारे

    पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है। जिस कार से बैग सड़क किनारे फेंका गया है, वह कोंडली की तरफ से आई थी। ऐसा लगता है महिला की हत्या कहीं ओर की गई है और शव को गाजीपुर में फेंका गया है।

    दो मिनट तक सड़क पर खड़ी रही कार 

    एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज थोड़ा धुंधला है, कार किस रंग की है यह साफ नहीं हो रहा है। इस फुटेज में नजर आ रहा है रात 1:28 बजे एक कार खोड़ा कॉलोनी के सामने गाजीपुर रोड पर आकर रुकती है और दो मिनट तक खड़ी रहती है। उसके बाद चली जाती है। इस दो मिनट में उस कार के पास से तीन वाहन गुजरते हुए दिख रहे हैं। 

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: AAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, दिल्लीवासियों के लिए हो सकते हैं कई बड़े एलान

    क्रोनोलोजी 

    22 नवंबर 2022 - पांडव नगर थाना क्षेत्र में डीडीए के मैदान में मिले शव के टुकड़े। 

    12 जुलाई 2023 : गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मिले महिला के शव के टुकड़े।