Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: AAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, दिल्लीवासियों के लिए हो सकते हैं कई बड़े एलान

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 07:22 PM (IST)

    Delhi Election 2025 आम आदमी पार्टी (आप) कल यानी सोमवार (27 जनवरी) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। बीजेपी अपना घोषणा पत्र तीन भागों में जारी कर चुकी है। राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और चुनाव परिणाम आठ फरवरी को आएगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी (AAP) कल यानी सोमवार (27 जनवरी) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल कल कई बड़ी घाषणाएं कर सकते हैं। क्योंकि बीजेपी अपना घोषणा पत्र तीन पार्ट में जारी कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान

    बता दें कि राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और चुनाव का परिणाम आठ फरवरी को आएगा। वहीं, चुनाव के लिए तीनों प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।

    आप ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोला

    आम आदमी पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर रविवार को भी उस पर तीखा हमला बोला है। आप की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र, एक ठग पत्र है। ऐसे ही इन्होंने महाराष्ट्र में भी महिलाओं को ठगा है।

    30 लाख महिलाओं से पैसे की वसूली की जाएगी

    कहा महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पहले पैसे डाले और अब कह रही है कि इनमें से 30 लाख महिलाओं से पैसे की वसूली की जाएगी।

    पैसे देकर वापस क्यों लिए जा रहे हैं?

    उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के लिए पैसे हैं, लेकिन महिलाओं को देने के लिए नहीं है। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से कहा कि जब भाजपा वाले आएं और 2500 रुपये देने की बात करें तो आप उनसे पूछना कि महाराष्ट्र में महिलाओं को पैसे देकर वापस क्यों लिए जा रहे हैं?

    यह भी पढे़ं- 'लोकतंत्र का ही कमाल, जो द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं', अमित शाह की जनसभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जमकर लगे नारे

    ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जिसे भाजपा कभी पूरा करेगी

    महाराष्ट्र में तो भाजपा ने महिलाओं को ठग लिया, लेकिन दिल्ली की महिलाएं इनके झांसे में नहीं आएंगी। गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आए और उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग दिल्ली की जनता के सामने रखा। इसमें ऐसा कोई संकल्प नहीं है, जिसे भाजपा कभी पूरा करेगी।

    यह भी पढे़ं- Delhi Chunav: 'बड़ा खतरनाक है कमल का बटन, इसके चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़', BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल