Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बेटी की शादी के उधार लिए रुपये नहीं लौटाने पर जिंदा जलाया, 80 प्रतिशत जला शरीर

    By JagranEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 06:33 PM (IST)

    बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये उधार लेना एक पिता को काफी महंगा पड़ा है। आर्थिक संकट की वजह से वह पैसे नहीं लौटा पा रहे थे। इससे नाराज होकर उधार देने वाले ने जिंदा जिला देने का प्रयास किया। वारदात 21-22 सितंबर की देर रात की है।

    Hero Image
    बेटी की शादी के उधार लिए रुपये नहीं लौटाने पर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में भर्ती

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये उधार लेना एक पिता को काफी महंगा पड़ा है। आर्थिक संकट की वजह से वह पैसे नहीं लौटा पा रहे थे। इससे नाराज होकर उधार देने वाले ने जिंदा जिला देने का प्रयास किया। वारदात 21-22 सितंबर की देर रात की है। पीड़ित जोगराज का फिलहाल लोक नायक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके बयान पर हत्या के प्रयास मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह 80 प्रतिशत तक जले हैं। ऐसे में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में शामिल मुख्य आरोपित राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें- बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, दिल्ली में 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा

    रेलवे स्टेशन पर करते हैं मोची का काम

    जानकारी के अनुसार, मूल रूप से यूपी के एटा के रहने वाले जोगराज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में मोची का काम करते हैं। मई माह में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। इसके लिए उन्होंने राजीव नाम के शख्स से एक लाख रुपये उधार लिए थे। उन्होंने कहा था कि वह रकम थोड़ा-थोड़ा करके देंगे।

    रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सोत समय जलाया

    हाल के दिनों में राजीव अपने पैसे लेने को लेकर जोगराज पर काफी दबाव बना रहा था। इसके लिए वह गाली गलौज भी करता था। 21-22 सितंबर की रात जोगराग स्टेशन परिसर के पास बनी पार्किंग में सो रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे राजीव दो लड़कों के साथ आया। दोनों लड़कों ने जोगराज पर ज्वलनशील पदार्थ डाला। इस दौरान उनकी आंख खुल गई।

    ये भी पढ़ें- 5 साल बाद गुलेरिया की विदाई, डॉ. एम श्रीनिवास बनाए गए दिल्ली एम्स के नए निदेशक

    उन्होंने देखा की राजीव ने माचिस से आग लगा दी है। इसके बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा जोगराज को लोक नायक अस्पताल लेकर गए।

    अस्पताल से पुलिस को मिली सूचना

    मामले की सूचना पुलिस को अस्पताल से दी गई। एक टीम अस्पताल पहुंची तो दूसरी घटनास्थल पर। अस्पताल में पुलिस ने घायल का बयान लिया। पीड़ित 80 प्रतिशत तक जल चुके हैं। ऐसे में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस सुरक्षा पर उठ रहा सवाल

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व उसके पास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व उसके आसपास पुलिस गश्त ठीक से करती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था।