Move to Jagran APP

Delhi Dengue Alert: बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, दिल्ली में 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा

Delhi Dengue Cases बारिश और जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अब डेंगू मलेरिया के खतरे की चिंता सताने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।

By AgencyEdited By: GeetarjunPublished: Fri, 23 Sep 2022 02:53 PM (IST)Updated: Fri, 23 Sep 2022 02:53 PM (IST)
Delhi Dengue Alert: बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, दिल्ली में 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा
बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों ने से बारिश हो रही है। जिससे जगह जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और तेज बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बारिश और जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अब डेंगू, मलेरिया के खतरे की चिंता सताने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।

loksabha election banner

नयूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में डेंगू के तेजी से बढ़ेंगे। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultant) डॉ सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि दिल्ली में बारिश हो रही है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IMD Rain Alert: भारी बारिश के चलते नोएडा-गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, गुरुग्राम में Work from Home करने की दी गई सलाह

डॉक्टर ने दी ये सलाह

अभी तक मामले गंभीर नहीं हैं और आईसीयू में देखभाल की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू केसों के जल्दी प्रबंधन में काम कर रहा है। डॉ चटर्जी ने पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि घर के आसपास जलभराव या पानी जमा न होने दें।

2017 के बाद से पहली बार मिले सबसे ज्यादा डेंगू मरीज

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 396 मामले सामने आए हैं। 17 सितंबर तक इस महीने में ही डेंगू के कुल 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि पूरे अगस्त महीने में डेंगू के 75 मामले सामने आए। 2017 के बाद से 1 जनवरी से 17 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की ये संख्या सबसे अधिक है। उस समय डेंगू के 1,465 केस मिले थे।

ये भी पढ़ें- Noida: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में 9वीं मंजिल से गिरा शख्स, घर में रहता था अकेले; मौके पर मौत

राहत की बात यह है कि इस साल अभी तक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसके अलावा मलेरिया के 92 और चिकनगुनिया के 17 मामले सामने आए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में मलेरिया के 43 और चिकनगुनिया के 3 केस मिले हैं। इससे पहले जून में दिल्ली में डेंगू के 32 मामले सामने आए थे।

पिछले साल 9,613 मिले डेंगू के मामले

एमसीडी के आंकड़े बताते हैं कि इस साल 1 जनवरी से 25 जून के बीच दिल्ली में डेंगू के 134 मामले सामने आए। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी।

पिछले कुछ में मिले डेंगू के केस

इसके अलावा, 2016 में 4,431 मामले और 2017 में 4,726 मामले सामने आए, जबकि 2018 में मामले तेजी से घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 मामले दर्ज किए गए। 2020 में, संक्रमण में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि पिछले साल कुल 1,072 संक्रमणों की सूचना मिली थी, जो 2016-2021 की अवधि में सबसे कम है।

पिछले कुछ साल में डेंगू से होने वाली मौतें

इस बीच, पिछले साल शहर में 23 लोगों की मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे अधिक थी। 2017 और 2016 में शहर में कुल 10 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद के वर्षों में, क्रमशः 2018, 2019 और 2020 में चार, दो और एक की मौत हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.