Delhi: अचानक ढह गई बिल्डिंग की छत, मची चीख-पुकार; पड़ोसियों की मदद से बची तीन जिंदगियां
पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन में एक इमारत की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए। सिद्धात्री एन्क्लेव में हुई इस घटना में गार्टर पर टिकी छत अचानक ढह गई। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे में दबे लोगों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इमारत की हालत खस्ता थी और मकान मालिक ने मरम्मत के लिए किराएदारों को मकान खाली करने को कहा था।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की गार्टर पर टिकी छत अचानक टूट गई। इस दौरान कमरे में मौजूद तीन लोग फंस गए, जिन्हें पड़ोसियों ने सूझबूझ से सुरक्षित निकाला। तीनों को हादसे में मामूली चोट आई है। मोहन गार्डन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि यह मामला सिद्धात्री एन्क्लेव का है। यहां गली नंबर एक में एक तीन मंजिला इमारत के उपरी तल पर दो कमरे बने हैं। इसकी छत गार्टर पर टिकी है। यहां एक व्यक्ति का परिवार, जिसमें पति-पत्नी, चार बच्चे व एक परिवार रहता है। सुबह सवा सात बजे जब हल्की वर्षा हो रही थी, परिवार के तीन सदस्य कमरे में थे। अचानक तेज आवाज के साथ कमरे का उपरी हिस्सा इनपर गिर गया। शोर सुनकर पड़ोसी इधर आए।
पड़ोसियों ने पाया कि मलबे के अंदर दबे लोग चीख रहे हैं। इस बीच पुलिस व दमकल को मामले से अवगत कराया गया। लेकिन इनके पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने राहत कार्य शुरू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। एक एक कर सभी तीनों को बाहर निकालकर नदजीकी अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच पुलिस व दमकल की गाड़ियां भी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: युवती के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा, सलीम ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
लोगों ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ है, वह काफी खराब हालत में है। इसमें कई जगह दरारें आई हुई हैं। लोगों ने मकान मालिक का ध्यान इस ओर आकृष्ट भी करा चुके हैं। इसके बाद मकान मालिक ने किराएदारों को मकान खाली करने को कहा ताकि इमारत की मरम्मत कराई जा सके। लेकिन इसके पूर्व ही यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।