Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi और Noida में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; स्कूल को किया बंद

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 10:56 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका इलाके के एक निजी स्कूल को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई हैं। स्कूल को खाली कराकर जांच की जा रही है। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर किस स्कूल को कब धमकी दी गई है।

    Hero Image
    दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी। (एएनआई फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके के एक निजी स्कूल को आज यानी शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा नोएडा और फरीदाबाद में भी स्कूलों को धमकी भरा ई-मेला आया है।

    सूचना मिलने पर टीमों को मौके पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, स्कूल में कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    बताया गया कि दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल द्वारा स्कूल को धमकी दी गई है। वहीं, धमकी मिलने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

    इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंची और स्कूल में जांच की।  

    नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को भी मिली धमकी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस) जागरण फोटो)

    नोएडा में सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल आया है। इसके चलते शुक्रवार को स्कूल बंद रहा।

    रात में 12 बजे आया ई-मेल

    पुलिस के मुताबिक, स्कूल को देर रात 12 बजे एक ई-मेल आया था। मेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने मेल चेक किया तो बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पढ़कर वह डर गईं।

    स्कूल को बंद कर दिया गया

    इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल लेकर आ रहीं गाड़ियों के स्टाफ को अवगत कराया। स्कूल को बंद कर दिया गया।

    उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल को धमकी मिलने के मामले में एक्स पर पोस्ट डाली है। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आज एक और स्कूल को धमकी मिली है। अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले इसलिए बुलंद हैं, क्योंकि आज तक धमकी देने वाला कोई पकड़ा ही नहीं गया है।

    धमकी भरा आया ई-मेल और डीपीएस में हुई सघन जांच

    फरीदाबाद में भी डीपीएस स्कूल में सुबह धमकी भरा ई-मेल आया। बम की सूचना पर स्थानीय पुलिस, बम स्क्वायड की टीम पहुंची। उस समय तक बच्चे स्कूल आ चुके थे। सभी को वापस घर भेज दिया गया। स्कूल स्टाफ को भी बाहर निकाला गया।

    इसके बाद पूरे स्कूल के अंदर व बाहर जांच की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि एनसीआर में डीपीएस शिक्षण संस्थान के लिए धमकी भरा ई-मेल आया था। एहतियात के तौर पर जांच की गई है। आमजन से भी अपील की गई है कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें।

    स्कूल प्रबंधन को भी और अधिक एहतियात बरतने के निर्देश पुलिस की ओर से दिए गए हैं। अचानक इतनी पुलिस और जांच होने से हलचल पैदा हो गई। वहीं, अभिभावक भी परेशान हो गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: महरौली सीट से AAP को बड़ा झटका, विधायक का चुनाव लड़ने से इनकार; बताई वजह

    हालांकि, पुलिस की ओर से मौके पर केवल यह बताया जा रहा था कि मॉक ड्रिल चल रही है। फिर बाद में स्वीकार किया कि धमकी भरा ई-मेल आने के बाद जांच की गई।

    यह भी पढ़ें- Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम जमानत 15 जनवरी तक बढ़ी, CBI और पीड़ित पक्ष ने किया विरोध