Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला', महिला समृद्धि योजना पर ऐसा क्यों बोलीं आतिशी?

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 12:13 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने Mahila Samriddhi Yojana के लिए भाजपा द्वारा समिति गठित करने पर कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महिलाओं को पता नहीं है कि उन्हें राशि मिलेगी या नहीं। पीएम ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला। यह उनकी गारंटी नहीं बल्कि एक धोखा था।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी। (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार ने शनिवार (8 मार्च) को महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) को मंजूरी दे दी है और कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 5,100 करोड़ रुपये को स्वीकृति भी दी है। योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जानी है। इसे लेकर भाजपा द्वारा समिति गठित करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार ने महिलाओं को नहीं दिए 2500 रुपये-आतिशी

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को 2500 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। उन्होंने रुपये भी नहीं दिए और योजना के पैरामीटर भी जारी नहीं किए, पंजीकरण प्रक्रिया कैसे और कब होगी, यह भी तय नहीं किया गया।"

    आतिशी बोलीं- मोदी जी की गारंटी एक 'जुमला' निकली

    उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने कल चार सदस्यीय समिति बनाई और सभी जानते हैं कि जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है तो उस पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जाती है। यह पूरी तरह से साफ है कि मोदी जी की गारंटी एक 'जुमला' निकली।"

    इससे पहले, शनिवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "भाजपा की गारंटी आखिरकार जुमला साबित हुई। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की लाखों महिलाएं अपने फोन में 2500 रुपये आने के मैसेज का इंतजार करती रह गईं, लेकिन भाजपा की सरकार ने पैसे नहीं दिए।"

    भाजपा गारंटी नहीं, सिर्फ जुमले देती है- आप

    उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साबित कर दिया कि भाजपा गारंटी नहीं, सिर्फ जुमले देती है। शनिवार को आतिशी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2500 रुपये की जगह महिलाओं को चार सदस्यीय कमेटी का झुनझुना दिया है। अब भगवान जानें कि कब स्कीम बनेगी, पंजीकरण होंगे, पात्रता तय होगी और महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे?

    ये भी पढ़ें-