Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahila Samman Yojana : क्या महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये? विपक्षी नेताओं ने लगाए हिसाब-किताब

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:02 PM (IST)

    दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की भाजपा की योजना पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली के बजट का 60 प्रतिशत हिस्सा ले लेती है और इसके लिए धन कहां से आएगा? कांग्रेस नेता ने कहा मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार द्वारा खर्च किए गए पैसे से विकास से समझौता नहीं होगा।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया दिल्ली सरकार का पूरा बजट। जागरण ग्राफिक्स

    नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करने की भाजपा की वित्तीय सहायता योजना के कार्यान्वयन पर सवाल उठाया और कहा कि यह योजना राष्ट्रीय राजधानी के बजट का 60 प्रतिशत हिस्सा ले लेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षित ने एएनआई से कहा, "अगर वे अपना वादा पूरा करते हैं, तो हम इसका स्वागत करेंगे। हालांकि, एक ही सवाल है। इसके लिए धन कहां से आएगा? भाजपा ने कहा था कि 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला को यह सम्मान दिया जाएगा।"

    कुल लागत लगभग 21,600 करोड़ रुपये

    कांग्रेस नेता ने कहा, "हम चुनाव आयोग के आंकड़ों पर जाएं, तो दिल्ली में लगभग 72 लाख महिला मतदाता हैं। इस पर कुल लागत लगभग 21,600 करोड़ रुपये आती है। अब, यह देखते हुए कि पूरा विकास बजट 37,000 करोड़ है, जिसमें अस्पताल, स्कूल और सब्सिडी शामिल हैं, आप बजट का लगभग 60 प्रतिशत केवल एक योजना के लिए कैसे आवंटित कर सकते हैं?"

    कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार द्वारा खर्च किए गए पैसे से विकास से समझौता नहीं होगा।"

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक शनिवार को होगी, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने वाली महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी जाएगी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में इसकी घोषणा की जाएगी।

    महिलाओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा

    इसके बाद इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। महिलाओं के हित में अन्य घोषणाएं भी होने की उम्मीद है। महिला दिवस पर हुई थी इसकी शुरुआत भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था।

    पीएम मोदी ने किया था वादा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में कहा था कि महिला दिवस पर इसकी शुरुआत की जाएगी। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस वादे को पूरा करने के लिए अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुकी हैं।

    योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें : कहां गायब थे मनीष सिसोदिया, 11 दिन से फोन भी था बंद; खुद बता दी सारी बात