Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर क्‍यों पहुंच गए अस्पताल!

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 07:35 AM (IST)

    मनवीर गुर्जर अस्‍पताल में भर्ती हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मनवीर को फूड पॉयजनिंग के चलते हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

    जानिए, बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर क्‍यों पहुंच गए अस्पताल!

    नोएडा [जेएनएन]। बिग बॉस सीजन-10 के विजेता मनवीर गुर्जर की शादी का सस्पेंस भले ही दूर हो गया है, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगडऩे के कारण उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गुरुवार के दिन मनवीर को जब यह पता चला कि उनके ससुराल के लोग घर आने वाले हैं तो वह कहीं चले गए। अचानक उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई। इस बारे में घर वालों से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। मनवीर को फूड प्वाइजनिंग होने की अपुष्ट जानकारी सामने आ रही है। चर्चा है कि पत्नी के ससुराल आने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई है।

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर की शादी के फोटो इंटरनेट पर वायरल, क्या है सच

    उल्लेखनीय है कि मनवीर के नोएडा पहुंचते ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी का फोटो व वीडियो सामने आया था, जिसके बाद समर्थकों को गहरा झटका लगा था। पहले तो मनवीर व उनके परिजन शादी की बात से इन्कार करते रहे। बाद में माना कि शादी हुई थी, लेकिन साथ ही कहा कि पत्नी व ससुराल वालों से लंबे समय से कोई संपर्क नहीं हुआ। उनकी पत्नी उन्हें खुद छोड़कर चली गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'मैं मनवीर गुर्जर से मनवीर इंडियन हो गया हूं'