Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवाती गिरोह के ATM लुटेरे दिल्ली में गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने छह महीने तक जानकारी जुटाने के बाद दबोचा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवाती गिरोह के दो एटीएम लुटेरों साजिद और आदिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हथियार लूटी गई नकदी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने हाल ही में सिलीगुड़ी में एक एटीएम लूट की थी और वे पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं।

    Hero Image
    एटीएम लूटने वाले मेवाती गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कुख्यात अंतरराज्यीय मेवाती गिरोह के एटीएम लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों की पहचान यूपी मथुरा के गांव नंगला उटावड़ के साजिद और पलवल हरियाणा के आदिल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भर्ती कराया गया

    साजिद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, बंगाल और दिल्ली में दर्जन भर एटीएम लूट व हथियारों की तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है। वहीं, आदिल गुजरात और बंगाल में भी इसी तरह के मामलों में वांछित था।

    इनके कब्जे से दो पिस्टल, बंगाल के सिलीगुड़ी में दो दिन पहले एक एटीएम तोड़कर लूटी गई 48,500 रुपये नकदी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दोनों के पैरों पर गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    छह महीने से जुटा रहे थे जानकारी जुटा

    स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक के मुताबिक, साजिद और उसके साथियों की गतिविधि के संबंध में टीम पिछले छह महीने से जानकारी जुटा रही थी। बृहस्पतिवार को एक गुप्त सूचना मिली कि साजिद और उसका साथी दिल्ली में एक और एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे हैं और वे देर रात मोटरसाइकिल पर जैतपुर-कालिंदी कुंज पुस्ता रोड होते हुए मदनपुर खादर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- शारीरिक सुख नहीं दे पाता था पति तो कर दी हत्या, मर्डर के तरीके के लिए देखा यूट्यूब; मोबाइल हिस्ट्री से खुले कई राज

    मुखबिर ने की पहचान

    इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और इंस्पेक्टर पंकज चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके में जाल बिछाया। रात लगभग दस बजे मुखबिर ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की पहचान साजिद और आदिल के रूप में की। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गए। आत्मसमर्पण करने के बजाय, दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।

    जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामद मोटरसाइकिल गांधी नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी।

    पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले ही दोनों आरोपितों ने बंगाल के सिलीगुड़ी में एक एसबीआइ एटीएम तोड़कर भी लूटपाट की थी। इसी वर्ष जनवरी में स्पेशल सेल की टीम ने मेवात के एक अपराधी, जमशेद उर्फ जमशेर को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक पिस्टल बरामद की थी।

    यह भी पढ़ें- घरेलू सहायिका ने मालिक के खाते से 5 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

    हवलदार यशपाल की हत्या कर दी 

    जमशेद दिल्ली पुलिस के हवलदार यशपाल की हत्या में वांछित था। 2012 में बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में गाय चोरी के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश करते समय हवलदार यशपाल की हत्या कर दी गई थी।

    पूछताछ के दौरान, जमशेद ने हथियार का स्रोत साजिद बताया था और यह भी बताया था कि साजिद और उसके साथी विभिन्न राज्यों में कई एटीएम लूट में शामिल थे और वांछित थे। तब से, टीम साजिद और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही थी और मेवात क्षेत्र में डेरा भी जमाए हुए थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: गैंगस्टर नवीन खाती गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

    एटीएम काटने के लिए रखते थे कई औजार

    यह भी पता चला कि साजिद अपने मेवात स्थित साथियों के साथ ट्रक से अलग-अलग राज्यों में जाता था। वे ट्रक में एटीएम काटने के लिए सिलेंडर समेत कई औजार रखते थे। अपने गंतव्य पर पहुंचकर, वे एटीएम लूटने के लिए एक वाहन चुराते थे और किसी असुरक्षित एटीएम की पहचान करने के लिए इलाके की रेकी करते थे। लूट के बाद, वे वाहन छोड़कर अलग-अलग रास्तों से अपने अड्डे पर लौट आते थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ दबोचे नाइजीरियाई तस्कर