घरेलू सहायिका ने मालिक के खाते से 5 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली में एक घरेलू सहायिका ने मालिक के खाते से चोरी किए चेक द्वारा 5 लाख रुपये निकालने की कोशिश की। बैंक कर्मचारियों की सतर्कता से प्रयास विफल रहा। शिकायत पर पुलिस ने झारखंड से आरोपी रेन मिंज को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए चेक बरामद किए। महिला ने आनंद निकेतन में रहने वाली एक महिला के घर में काम किया था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साउथ कैंपस थाना क्षेत्र स्थित एक घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका ने चेक चोरी मालिक के खाते से झारखंड में पांच लाख रुपये निकालने का प्रयास किया। बैंक कर्मियों की सतर्कता से महिला सफल नहीं हो पाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित सिमडेगा, झारखंड निवासी रेन मिंज से चोरी के दो चेक और एक चेक की फोटोकापी बरामद की है।
आनंद निकेतन निवासी एक महिला ने साउथ कैंपस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी घरेलू सहायिका कुछ दिन पहले बिना बताए चली गई थी। इस दौरान 14 जुलाई को शिकायतकर्ता के पास उनके बैंक से फोन आया कि उन्होंने किसी को पांच लाख रुपये का सेल्फ का चेक काट कर दिया है तो पीड़ित ने इंकार कर दिया।
उनके खाते से पांच लाख रुपये निकालने का प्रयास किया
बैंक प्रबंधक ने उन्होंने बताया कि उनके पास सिमडेगा, झारखंड के बैंक प्रबंधक का फोन आया है और वह किसी ने उनका चेक प्रस्तुत कर उनके खाते से पांच लाख रुपये निकालने का प्रयास किया है।
पीड़ित अपने बैंक पहुंची और उसने झारखंड के बैंक प्रबंधक द्वारा भेजे गए वीडियो और फुटेज देखे तो उन्होंने महिला की पहचान अपनी घरेलू सहायिका रेन मिंज के रूप में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर झारखंड में छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।